City Post Live
NEWS 24x7

बेटे अयांश के लिए अपने ससुराल रोहतास पहुंची मां, गांववालों से लगायी मदद की गुहार

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: गंभीर बिमारी से जूझ रहे नन्हे अयांश की मदद की गुहार लगाने के लिए उसकी मां अपने ससुराल रोहतास पहुंची. जहां, मां नेहा सिंह ने गांववालों से मदद की गुहार लगायी है. जानकारी के मुताबिक, अयांश की बीमारी के इलाज के लिए 16 करोड़ में से साढ़े 7 करोड़ रुपये क्राउड फंडिंग के जरिये जमा हो गयी है. लेकिन, अभी भी काफी पैसों की जरूरत है. अपने ससुराल पहुंचने के बाद मां नेहा सिंह के आंसू थमने के नाम ही नहीं ले रहे थे.

इस दौरान मां नेहा नन्हे अयांश की जान बचाने के लिए वह गांव में लोगों के सामने हाथ फैलाकर आर्थिक मदद मांग रही थी. वहीं, जिस गांव की वह बहू हैं उसी गांव में बेटे के लिए घूम-घूमकर पैसा मांगता देख गांववालों की आंखें भी नम हो गईं. साथ ही गांववाले भी नेता की हर स्तर पर मदद करने के लिए आगे बढ़े. इसके साथ ही गांववालों ने भी नेहा को भरोसा दिलाया कि वह अयांश को बचाने का हर एक प्रयास करेंगे और पैसे इकट्ठा करेंगे.

खबर की माने तो, घरवालों के मुताबिक 15 महीने के अंदर ही आयांश को इंजेक्शन लग जाना चाहिए. बात अदें कि, आयांश के पिता जेल में बंद हैं. ऐसी स्थिति में अयांश की मां ही पैसे जुटाने में लगी हुई है. वहीं, अपने पति के जेल जाने को लेकर नेहा सिंह ने कहा कि, उनके पति को झूठे केस में फंसाया गया है. कोई गलतफहमी ना हो और बेटे की जान बचाने में अभियान बाधित ना हो इसलिए उन्होंने कोर्ट में सरेंडर किया है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.