City Post Live
NEWS 24x7

दूसरी लड़की से अवैध संबंध को लेकर, डॉ पति ने पत्नी और बच्चों की पिटाई कर निकाला घर से

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :  नालंदा जिले के सलेमपुर में डॉक्टर पति ने हैवानियत का परिचय देते हुए पत्नी और दो मासूम बच्चों को घर से न केवल धक्के मारकर निकाल दिया बल्कि पत्नी के शरीर को धारदार हथियार से काटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। यही नहीं डॉक्टर को अपने दो मासूम बच्चों पर भी रहम नहीं आई. बच्चों की भी उसने पिटाई कर दी। दरअसल यह पूरा मामला सोहसराय थाना इलाके के सलेमपुर का है। बबीता की शादी चंद्रमणि से 10 मई 2006 को हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुई थी और उस समय बबीता के पिता ने शादी के ऊपर 11 लाख रुपए खर्च किए थे, साथ ही मोटरसाइकिल सोने की चैन और नगद भी दिया गया था।

बबीता का आरोप है कि जब उसके पति डॉक्टर बन गए और उनकी पोस्टिंग पटना के महावीर कैंसर संस्थान में हुई तो वो उस समय पटना में बच्चों के साथ रहते थे। उसी दौरान एक लड़की से उनका अवैध सम्बन्ध हो गया और और लड़की को अलग किराए के मकान में रखने लगे. यही नहीं उस लड़की को रूपये खर्च कर उन्होंने बिहार पुलिस की नौकरी दिलवा दी। बबीता को 3 दिन पूर्व ससुराल वालों ने फोन क़र सुलह के लिए बुलाया. जब अपने ससुराल आई तो ससुराल वाले घर के भीतर नहीं जाने दिए. अंततः अपने भाई और परिवार के साथ घर में घुसने लगी. उसी दौरान उसके पति ससुर और अन्य परिवार वाले धक्के मारकर उसे घर से बाहर निकाल दिया और न केवल उसे जख्मी कर दिया बल्कि उनके बच्चों के साथ भी मारपीट की।

बबीता की बड़ी पुत्री क्रिष्टि सुमन की उम्र 13 वर्ष है जबकि उनके पुत्र प्रियांशु राज की उम्र 9 वर्ष है। दर्ज प्राथमिकी में बबीता ने कहा है कि हमारे पति डॉक्टर चंद्रमणि आजाद बिहटा के रहने वाली खुशी मेहरा से 20 लाख रुपए लेकर दूसरी शादी करने की तैयारी में हैं और उनके साथ हमारे ससुराल वाले भी दे रहे हैं। इस मामले में बबीता ने पति डॉ चंद्रमणि आजाद ,ससुर आनंदी पासवान, सास शर्मिला देवी ,ननंद पूनम देवी ,दामाद राजू पासवान ,देवर सूर्यमणि आजाद के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. वर्तमान में डॉक्टर चंद्रमणि आजाद गया जिले के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित है। ईधर दूसरी ओर बबीता के ससुर ने भी सोह सराय थाने में अपनी बहू के ऊपर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है। सदर डीएसपी सह प्रभारी एसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि मामले की तफ्तीश की जा रही है और जो भी इसमें दोषी पाए जाएंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा ।

दीपक विश्वकर्मा की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.