City Post Live
NEWS 24x7

मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए जारी किया अलर्ट, भारी बारिश की आशंका जताई

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के जिलों में भारी बारिश थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. मानसून के लगातार सक्रिय होने के कारण मूसलाधार बारिश हो रही है. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से अलर्ट जारी कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, बिहार और झारखंड के रास्ते ट्रफ रेखा गुजर रही है. जिसके कारण बिहार में सुबह से ही कई जिलों में बारिश हो रही है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है.

खबर की माने तो, सुपौल, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, गोपालगंज, किशनगंज, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर और राजधानी पटना के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, बारिश के कारण कई जिलों के तापमान में भी गिरावट आई है. कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से काफी उमस भरी गर्मी पड़ रही थी, वहीं अब बारिश के कारण काफी राहत मिली है. लेकिन, इसके कारण एक बार फिर से जलजमाव की स्थिति हो गयी है.

बता दें कि, कुछ दिन पहले ही बारिश में कमी आने के कारण नदियों के जलस्तर में गिरावट देखने को मिली थी. वहीं, राजधानी पटना में भी गंगा नदी के जलस्तर में गिरावट देखी गयी थी. वहीं, एक बार फिर से बारिश के कारण बागमती, गंडक और अधवारा समूह की नदियों के जलस्तर में वृद्धि की संभावना भी जताई जा रही है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.