सिटी पोस्ट लाइव: जदयू नेता व गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर से सुर्ख़ियों में आ गए हैं. गोपाल मंडल आये दिन अपने बयानों के कारण सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. इस बीच एक बार फिर से वे सुर्ख़ियों में आ गए हैं और अब उन पर जल्द ही गाज गिर सकती है. बता दें कि, पिछले दिनों गोपाल मंडल ने मंत्री सम्राट चौधरी से लेकर भाजपा नेताओं ने जदयू विधायक को आड़े हाथों लिया था. जिसके बाद अब खबर सामने आ रही है कि जदयू जल्द ही इस मामले में एक्शन लेगी.
दरअसल, इस मामले में जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने बड़ी बात कही है. उमेश कुशवाहा का कहना है कि, पार्टी अपने नियमों और अनुशासन से चलती है और यदि कोई अनुशासन तोड़ेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. उनका यह भी कहना है कि, गोपाल मंडल में जो कुछ भी कहा है, वह नेतृत्व के संज्ञान में आ चुका है और जल्द ही उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है.
बता दें कि, उन्होंने मंत्री सम्राट चौधरी को दलबदलू और औकात में रहने की सलाह दी, वहीं डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद पर भागलपुर आकर पैसे तहसीलदारी का आरोप लगाया था. उन्होंने खुद को जदयू का सच्चा सिपाही करार देते हुए कहा कि, समता पार्टी से साथ हैं और कार्रवाई से नहीं डरते हैं. जनता के साथ हैं और जनहित में जनता के पक्ष में बोलने का काम करने की बात कही. साथ ही कहा कि वे कुर्सी बचाने के लिए राजनीति नहीं करता है.
Comments are closed.