City Post Live
NEWS 24x7

गया : लिफ्ट देने के बहाने इज्जत लूटने की थी कोशिश, पुलिस ने बचाई महिला की लाज

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : इनदिनों बिहार में महिलाओं के साथ शर्मनाक घटनाओं में इजाफा देखने को मिल रहा है. गैंगरेप और बलात्कार जैसी घटनाओं ने महिला सुरक्षा पर सवाल खड़े किए हैं. ताजा मामला गया जिले से सामने आया है. जहां एक महिला की इज्जत लूटने की फ़िराक में कुछ मनचले थे. लेकिन पुलिस की तत्परता की वजह से महिला की लाज बच गई. घटना गया के मुफस्सिल थाना के मानपुर पुल के नीचे फल्गु नदी के पास की है.

पुलिस को जैसे ही जानकारी मिली कि एक महिला के साथ कुछ लोग छेड़खानी कर रहे हैं और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले हैं टीम ने बिना वक्त गंवाये एक्शन लिया. बताया जाता है कि कुल 4 से 5 युवक थे जो इस घटना को अंजाम देने में लगे थे. लेकिन जैसे ही पुलिस को मनचलों ने आता देखा कि सभी बदमाश फरार हो गये. पुलिस ने घटनास्थल से एक देशी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस 4 बाइक भी बरामद किया है. पीड़ित महिला को मगध मेडिकल अस्पताल भेजा गया जहां पुलिस ने युवती का बयान दर्ज कराया है.

युवती ने पुलिस को बताया कि सोमवार की शाम वो बाजार से अपने घर वापस लौट रही थी, तभी मानपुर बाईपास के समीप दो युवक जो कि पहचान के थे, उसने घर पहुंचाने की बात की. जिसके बाद वो उनकी बाइक पर बैठ गई. इसके बाद युवकों द्वारा युवती को पुल के नीचे फल्गु नदी के किनारे ले जाया गया. इस दौरान उसके साथ पीछे-पीछे कुछ और युवक पहुंच गए और हथियार के बल पर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले थे.

इसी दौरान वहां मुफस्सिल थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस को देख सभी लोग वहां से फरार हो गये. युवती ने कहा कि मेरे साथ किसी प्रकार की दुष्कर्म की घटना नहीं की गई है इसलिए मेडिकल टेस्ट नहीं करवाऊंगी. इस मामले में गया के एसएसपी आदित्य कुमार ने बताया कि एक महिला को फल्गु नदी की और जाते देखा गया जिसके पीछे दो-तीन बाइक पर सवार कुछ लड़के भी थे. सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गश्ती दल पुल के नीचे पहुंची तो 20 वर्षीय महिला के साथ छेड़खानी करते देखा गया. पुलिस ने बताया कि फिलहाल सभी मनचले फरार हैं. वहीं महिला मेडिकल टेस्ट करवाने से मना कर रही है. महिला शादीशुदा है.

गया से जीतेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.