City Post Live
NEWS 24x7

खेत बुआई की मजदूरी किसान को मंगानी पड़ी महंगी, हत्या कर आंख और कान काटा

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. कभी विश्वविद्यालय के नाम से पहचाना जाने वाला ज़िला आज आपराधिक घटनाओं से सुर्खियों में रहता है. बदमाशों के हौंसलों के आगे पुलिस प्रशासन ने घुटने टेक दिए हैं. बदमाशों के मन से कानून और ख़ाकी का ख़ौफ ख़त्म हो चुका है. तभी अपराधिक प्रावृती के लोगों का मनोबल ऊंचा हो गया है. ताज़ा मामला चंडी थाना क्षेत्र बहादुरपुर गांव का है.

जहां खेत की बुआई का मेहनताना मांगने गए किसान जीजा-साले की खेत मालिक ने पीट पीटकर निर्मम तरीके से कान नाक और आंख निकाल कर मौत की नींद सुला दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक अपने एक रिश्तेदार के साथ खेत मालिक से बकाया 10 kg अनाज मांगने गया तो खेत मालिक दिनेश प्रसाद ने गाली गलौज करना शुरू कर दिया. जिससे दोनों के बीच कहासुनी हुई और मारपीट होने लगी.

जिसके बाद किसी तरह से साला सिकंदर रविदास पीड़ित वहां से किसी प्रकार भाग निकला, और उसका जीजा मृतक उपेंद्र रविदास पकड़ा गया तो पहले उसे सभी ने बेरहमी से पीटा और इतने से भी उसका मन नहीं भरा तो आरोपी ने उसके आंख निकाल लिए और नाक एवं कान काटकर मौत की नींद सुला दिया. इसके बाद मृतक को एक बोरे में पैक कर छिल्कापर नदी किनारे गाड़ दिया.

जब काफ़ी इंतज़ार के बाद वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू किया. तब जाकर किसी ने सूचना दी कि वहां पर ज़मीन में गाड़ दिया गया है. इसकी सूचना स्थानीय थाना को सूचित की गई. जिसके बाद मौक़े पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज मामले की जांच में जुट गई है. मृतक रक्षाबंधन के दिन पत्नी को लेकर अपने ससुराल आया था.

नालंदा से मो. महमूद आलम की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.