सिटी पोस्ट लाइव : बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा के तहत गया पहुचे केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कर कर्ताओं ने गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया गया। अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से रथ पर बैठकर केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ किया।
केन्द्रीय मंत्री आरके सिंह ने बुद्धा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के प्रांगण में बीजेपी कार्यकर्ताओं, बुद्धिजीवियों व चैंबर ऑफ कॉमर्स के व्यवसायियों के साथ बैठक कर कई तरह की जानकारी ली।इस दौरान उन्होंने एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की नीतियों और विकास योजनाओं की विस्तृत चर्चा की।
जातीय जनगणना के सवाल पर आरजेडी पर उन्होंने कटाक्ष किया और कहा कि ये ऐसे लोग हैं, जो सिर्फ जात-पात के नाम पर राजनीति करते हैं। उन्होंने कहा कि जात-पात करके लालू जी सत्ता में आ गए। लेकिन कुछ किया नही, सिर्फ बिहार को जमकर लूटने के सिवाय। जब पूछा गया कि नीतीश कुमार भी जातीय जनगणना की मांग कर रहे हैं तो उनका जबाब टालमटोल वाला रहा और कहा कि नीतीश जी हमलोगों के साथ हैं और सभी जातियों को साथ लेकर चलते हैं।
आरके सिंह ने संजय राउत के बयान पर कहा कि कोरोना की तीसरी लहर तो महाराष्ट्र और केरल में आई हुई है। वे लोग कर क्या रहे हैं? केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को दौरा करना पड़ रहा है। आरके सिंह ने यह भी कहा कि शिवसेना हमारी पार्टी के वोट पर जीत हासिल की है। देख लीजिए अगला चुनाव में क्या होता है?
इस मौके पर बिहार बीजेपी अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, औरंगाबाद सांसद सुशील सिंह, गया एमएलए डॉ. प्रेम कुमार, वजीरगंज विधायक वीरेन्द्र सिंह, बीजेपी के गया जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा, अशोक भारती सहित कई अन्य नेतागण मौजूद थे।
Comments are closed.