सिटी पोस्ट लाइव: युवाओं में इन दिनों PUBG काफी पसंदीदा गेम बना हुआ है. वहीं, यह गेम कई बार जानलेवा भी साबित हो रहा है. इसी क्रम में खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है जहां, PUBG के चक्कर में 6 दोस्त आपस में ही भिड़ गए. वे सभी आपस में ही जमकर मारपीट हुई, जिसमें 2 युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. यह घटना जिले के नौबतपुर की है.
इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि, बुधवार देर रात नौबतपुर थाना के आदमपुर गांव में करीब 6 युवक गांव के बाहर दलान में बैठकर PUBG गेम खेल रहे थे. गेम खेलने के दौरान ही वे सभी हार-जीत को लेकर आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते वे हाथापाई पर उतर आये और उनके बीच जबरदस्त मारपीट हुई. जिसमें 2 युवकों का सिर फट गया और वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं.
उन सभी की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन सभी के बीच मसले को किसी तरह सुलझाया. वहीं, इसकी सूचना नौबतपुर थाने की पुलिस को भी दी गयी जिसके बाद प्रभारी सम्राट दीपक ने बताया कि फिलहाल इस मामले की छानबीन की जा रही है. इस मामले में जो भी लोग दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.