सिटी पोस्ट लाइव: इस वक़्त की बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखे गए पत्र का जवाब आ गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से 23 अगस्त को मिलेंगे. उन्हें 23 अगस्त को सुबह 11 बजे मिलने का समय दिया गया है. इस दिन सीएम नीतीश और बिहार के विपक्ष के प्रतिनिधि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे. वहीं, यह सूचना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा ट्विटर के जरिये दिया गया है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर लिखा कि, “जाति आधारित जनगणना करने के लिए बिहार के प्रतिनिधि मंडल के साथ आदरणीय प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगा था। आदरणीय प्रधानमंत्री का बहुत बहुत धन्यवाद कि 23 अगस्त को मिलने का उन्होंने समय दिया।“ बता दें कि, इसकी सूचना नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी आज सुबह नवादा रवाना होने से पहले राबड़ी आवास के बाहर दी.
जाति आधारित जनगणना करने के लिए बिहार के प्रतिनिधि मंडल के साथ आदरणीय प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगा था। आदरणीय प्रधानमंत्री का बहुत बहुत धन्यवाद कि 23 अगस्त को मिलने का उन्होंने समय दिया। @narendramodi
— Nitish Kumar (@NitishKumar) August 19, 2021
दरअसल, तेजस्वी यादव इस दौरान मीडिया से मुखातिब हुए और इस दौरान ही उन्होंने कहा कि, रक्षाबंधन के अगले दिन ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्ष के प्रतिनिधि के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे. बता दें कि, जातीय जनगणना मामले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा गया था और उनसे मिलने का समय मांगा था, जिसके बाद आज उनका जवाब आ गया है.
Comments are closed.