सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर से लाइव हुए हैं। तेजस्वी यादव ने फेसबुक लाइव आकर अपने क्षेत्र के हालात से लोगों को रुबरु करवाया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि वैशाली जिला आरजेडी ने फैसला लिया है कि वे तत्काल पीड़ित परिवारों को 25-25 हजार रुपये सहायता राशि मुहैया करवाएंगे।
तेजस्वी यादव ने बाढ़ के लागातार बिगड़ते हालात के बीच अचानक राघोपुर जाने का फैसला किया इसके पहले वे थोड़ी देर के लिए पटना स्थित आरजेडी ऑफिस भी पहुंचे जहां उन्होंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की अनुपस्थिति में नेताओं के साथ बंद कमरे में बैठक की और फिर तुरंत राघोपुर के लिए रवाना हो गये। इस दौरान तेजस्वी यादव नाव पर सवार होकर निकले।
फेसबुक लाइव के दौरान जब उनका काफिला गांधी सेतू पुल के नीच पहुंचा तो तेजस्वी यादव ने बताया कि वे तेरसिया और सराय पंचायत पहुंचे हैं और वहां सबकुछ पानी में डूूब चुका है। तेजस्वी यादव ने इस दौरान कहा कि जब वे बिहार के डिप्टी सीएम थे तो उन्होंने इस पंचायत के लिए बहुत सारे काम करवाए । लेकिन आज सबकुछ डूबा हुआ है। सरकार पर भी तेजस्वी यादव ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि यहां के बाढ़ पीड़ितों के लिए सरकार ने भरपूर मात्रा में नाव तक भी उपलब्ध नहीं करवाए। ग्रामीण अभी भी गांव में फंसे हुए हैं। तेजस्वी यादव ने इस दौरान बताया कि वैशाली राजद की तरफ से ये फैसला लिया गया है कि वे पीड़ितों को तत्काल 25-25 हजार की सहायता राशि उपलब्ध करवाएंगे।
Comments are closed.