City Post Live
NEWS 24x7

बिहार के शिक्षकों के लिए CM नीतीश का बड़ा एलान, सभी को मिलेगा स्कूल प्रिसिंपल बनने का मौका

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बिहार के शिक्षकों के लिए सीएम नीतीश कुमार ने बड़ी घोषणा की है । सीएम के एलान से अब सभी शिक्षकों के पास प्रिसिंपल बनने का मौका होगा। लेकिन इसके लिए उन्हें अपनी योग्यता साबित करनी होगी।

पटना के गांधी मैदान में झंडोत्तोलन के बाद सीएम नीतीश कुमार ने राज्यवासियों को संबोधित किया।सीएम नीतीश ने तिरंगा फहराने के बाद सीएम ने सबसे पहले बिहार वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। आजादी के जश्न का मुबारकबाद देते हुए सीएम ने कहा कि बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है. विकास की गति तेज हुई है. न्याय के साथ विकास हो रहा है। सभी के उत्थान पर ध्यान दिया जा रहा है।

सीएम नीतीश कुमार ने इस मौके पर स्कूलों में प्राचार्यों की नियुक्ति को लेकर बड़ा एलान किया है। सीएम ने घोषणा करते हुए कहा कि अब से स्कूलों में प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर प्रधानाचार्य की नियुक्ति होगी। इससे पहले प्रमोशन के आधार पर प्राचार्यों की नियुक्ति होती थी, लेकिन अब उन्हें प्राचार्य बनने के लिए प्रतियोगिता परीक्षा पास करना होगा। इसके अलावा सीएम ने कहा कि गरीब छात्रों को उच्चतर शिक्षा में मदद के लिए राज्य में 40 छात्रावास बनाए जा रहे हैं। इन छात्रावासों में रहकर छात्र पढ़ाई कर सकेंगे।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.