सिटी पोस्ट लाइव: इस वक्त की एक बड़ी खबर बिहार की सियासत से निकल कर सामने आ रही है. दरअसल, बिहार में बीजेपी के द्वारा जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत होने जा रही है. 19 अगस्त से 21 अगस्त तक यह कार्यक्रम रखा गया है. वहीं, इस दौरान टीकाकरण और राशन वितरण पर पार्टी का फोकस रहेगा. साथ ही साथ महापुरुषों की प्रतिमा पर नेताओं के द्वारा माल्यार्पण भी किया जाएगा. आपको बताते चलें कि एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान 5 जुलाई से ही बिहार में आशीर्वाद यात्रा पर है.
5 जुलाई यानी कि रामविलास पासवान की जयंती के दिन से उन्होंने इस आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की थी. बिहार की तमाम जिलों में चिराग पासवान घूम-घूमकर लोगों का आशीर्वाद ले रहे हैं और जनसमर्थन जुटाने में लगे हुए हैं. साथ ही साथ वे पार्टी को मजबूत करने की कोशिश में भी जुटे हुए हैं. वहीं अगर बात करें जदयू की तो जदयू की तरफ से भी बिहार के तमाम जिलों का भ्रमण किया जा रहा है.
उपेंद्र कुशवाहा जैसे जदयू के बड़े नेता बिहार के तमाम जिलों का भ्रमण कर रहे हैं और संगठन को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, अगर पारस गुट की लोजपा की बात करें तो पारस गुट लोजपा की तरफ से भी 15 अगस्त से आशीर्वाद यात्रा निकाला जाएगा. बिहार के तमाम जिलों का भ्रमण किया जाएगा और इस दौरान शक्ति प्रदर्शन भी किया जाएगा. इस बीच बीजेपी कहां पीछे रहने वाली थी. बीजेपी ने भी बिहार में आशीर्वाद यात्रा के दौरान अपना दमखम दिखाने का मन बना लिया है.
Comments are closed.