City Post Live
NEWS 24x7

तेजस्वी यादव ने की बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाईव : बिहार में बढ़ रहे अपराध की घटना को लेकर नीतीश सरकार पर आरोप लगाने का दौर शुरू हो गया है. विपक्षी पार्टी नीतीश कुमार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. वहीँ तेजस्वी यादव भी नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साध रहे हैं. गया जिले के सोनडीहा गांव के एक दर्जन लोगों द्वारा डॉक्टर को पेड़ से बांध कर उसकी पत्नी और बच्ची के साथ किये गए गैंगरेप की घटना पर अब सियासत तेज हो चुकी है. तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि – ” बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की जरूरत है”.

तेजस्वी ने गया में माँ बेटी के साथ हुए गैंगरेप के बाद जहां सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि – “बिहार के राज्यपाल महोदय मान रहे है कि नीतीश सरकार अपराध, हत्या, महिलाओं के साथ दुष्कर्म, बलात्कार और अत्याचार रोकने में असमर्थ है. मैं बिहार में शांति-भाईचारे, महिला एवं ग़रीब हित में उनसे विनम्रतापूर्वक आग्रह व माँग करता हूँ कि वो बिहार मे राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफ़ारिश करें”. वहीँ तेजस्वी ने एक और ट्वीट करते हुए कहा कि – ” आदरणीय नीतीश चाचा जी, कहवाँ गईल अंतरात्मा? अंतरात्मा को लंबी छुट्टी नागपुर भेज दिए हैं का? तनि अख़बारवा भी देख लीं.”इन दोनों ट्वीट में तेजस्वी यादव ने कुछ अख़बारों की कटिंग को साझा किया है. जिसमें बिहार में लगातार हो रहे अपराध की खबर छपी हुई थी.

यह भी पढ़ें – पतंजलि सिम कार्ड के बाद अब रामदेव बाबा लायेंगे स्वदेशी जींस

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.