सिटी पोस्ट लाइव : बड़ी खबर सामने आ रही है। बिहार कैबिनेट की बैठक हुई है, जिसमें 6 एजेंडों पर मुहर लगी है।कैबिनेट की बैठक में पटना के दानापुर और नेउरा रेलवे स्टेशन के बीच बनने वाले आरओबी का निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। इसके लिए राशि को स्वीकृति दी गई है।
कैबिनेट की बैठक में बिहार में 18 वर्ष और इससे ऊपर के सभी नागरिकों को कोरोना वायरस के लिए बिहार आकस्मिकता निधि से पहले निकाले गए 1000 करोड़ रुपए में से परिचालन लागत मद में 169.25 करोड़ रुपए के व्यय को स्वीकृति प्रदान की गई है।
केंद्रीय सड़क और अवसंरचना निधि के अंतर्गत रोहतास जिले में सोन नदी पर पांडुका के पास एप्रोच रोड के साथ-साथ दो लेन वाले हाई क्वालिटी आरसीसी पुल के निर्माण के लिए भी 200 करोड़ 13 लाख की स्वीकृति दी गई है।
मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar की अध्यक्षता में कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न, 06 एजेंडों पर लगी मुहर।#BiharCabinetDecisionshttps://t.co/3m6sLW8WjI
— IPRD Bihar (@IPRD_Bihar) August 10, 2021
कैबिनेट की बैठक में सरकार ने बिहार नगर पालिका भवन न्यायाधिकरण के अध्यक्ष एवं सदस्यों के सेवा स्तर को लेकर प्रस्ताव पर आज मुहर लगा दी है। वहीं सरकार ने पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के अंतर्गत गव्य विकास निदेशालय के अधीनस्थ क्षेत्रीय कार्यालयों में लिपिक संवर्ग में भर्ती प्रक्रिया पूर्ण अति और अन्य सेवा शर्तों के लिए नियमावली 2021 को स्वीकृति प्रदान की है।
#LIVE: माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की बैठक के बाद श्री @sanjayjavin, अपर मुख्य सचिव, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के द्वारा प्रेस ब्रिफिंग। https://t.co/ACx0cYiFYU
— IPRD Bihar (@IPRD_Bihar) August 10, 2021
Comments are closed.