सिटी पोस्ट लाइव : नगर थाना क्षेत्र के चौक स्थित शुक्ला मार्केट में दो स्वर्ण दुकानों पर हथियार से लैश लूटेरों ने दुकानों से लगभग पौने बारह लाख के सोने-चांदी के जेवरों की लूट की है। आरा नगर थाना क्षेत्र के चौक स्थित शुक्ला मार्केट के एपी ज्वेलर्स एवं जेके ज्वेलर्स पर लगभग 10 की संख्या में रहे लूटेरों ने हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया है। इस दौरान जब जेके ज्वेलर्स के मालिक जयंत कुमार ने भाग कर हो-हल्ला करने की कोशिश की तो लूटेरों ने फायरिंग की हालांकि फायरिंग नही हो पाई जिससे दुकानदार जयंत कुमार बाल-बाल बच गए।
जेके ज्वेलर्स के मालिक आरा नगर थाना क्षेत्र के अबरपुल निवासी प्रेमशंकर प्रसाद के पुत्र जयंत कुमार ने बताया कि लगभग 10 की संख्या में रहे नकाबपोश लूटेरों ने हथियार के बल पर 10 किलोग्राम चांदी जिसकी कीमत लगभग 5 लाख रुपये थी लूट लिए। लूट के दौरान मालिक जयंत कुमार भाग कर हल्ला करने की कोशिश करने लगे तभी एक लूटेरे ने फायरिंग कर दी हालांकि फायरिंग नही हो पाया जिसके कारण वो बाल-बाल बच गए।
वही एपी ज्वेलर्स के मालिक आरा नगर थाना क्षेत्र के रामगढ़िया निवासी शम्भू प्रसाद के पुत्र अरुण कुमार ने बताया कि उनकी दुकान से भी 100 ग्राम सोने के साथ एक 15 ग्राम की सोने की चेन एवं थोड़े चांदी के जेवर एवं नगद लगभग 50 हजार रुपये लूटेरों ने लूट लिया। दुकान के मालिक ने बताया कि कुल लगभग पौने सात लाख की लूट की गई है। इस दौरान लूटेरों का पीछा करना दुकानदारो ने सोचा तो लूटेरों ने एक छोटे से बैग जिसमें कुछ चांदी के जेवरात थे फेंकते हुए फायरिंग का भाग निकले।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
स्वर्ण दुकान में लूट के बाद आरा नगर थानाध्यक्ष शम्भू प्रसाद भगत एवं नवादा थानाध्यक्ष संजीव कुमार अपने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और जांच में जुट गए। आरा नगर थाना क्षेत्र के चौक स्थित शुक्ला मार्केट में लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक कर पुलिस लूटेरों को पकड़ने में लगी है। इस दौरान चौक पर लूट की खबर मिलते ही चौक पर काफी संख्या में लोग इकठ्ठे हो गए। इस दौरान आरा एसडीपीओ विनोद कुमार भी घटना स्थल पर पहुंचे और पीड़ित दुकानदारों से मामला की जानकारी ली। एसडीपीओ विनोद कुमार ने मामले की जांच करने बाद कुछ भी बताने की बात कही। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
Comments are closed.