City Post Live
NEWS 24x7

कुशवाहा-ललन मुलाकात पर सियासत ; JDU अध्यक्ष बोले- किसी की छाती पर सांप लोट रहा तो हम क्या करें

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा के घर पहुंच कर मुलाकात की । दोनों की मुलाकात के दौरान बंद कमरे में भी काफी देर बात हुई। मुलाकात के बाद तरह-तरह कि सियासी चर्चाओं का बाजार भी गर्म रहा। इधर जेडीयू कार्यालय के बाहर लगे आरसीपी के स्वागत के पोस्टरों से ललन सिंह और उपेन्द्र कुशवाहा के गायब होने के बाद तो विरोधियों ने भी दोनों ही नेताओं को खूब निशाने पर लिया और जेडीयू के अंदर गुटबाजी की बात भी कही। लेकिन जब दोनों बाहर निकले तो उन्होंने साफ-साफ कहा कि ये पार्टी की मजबूती को लेकर बैठक थी इसके कोई राजनीतिक मायने न निकालिए।

मुलाकात के बाद दोनों ने मीडिया के सवालों का जवाब दिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने के बाद ललन सिंह और उपेंद्र कुशवाहा में तल्खियां आने की चर्चा के सवाल पर ललन सिंह ने कहा कि विरोधी का काम ही है कुछ ना कुछ कहना, लेकिन मेरे और उपेंद्र कुशवाहा में कोई अंतर नहीं है। इनके साथ हम लोकदल के समय से काम कर रहे हैं। विरोधी का काम ही है बिना जमीन के पौधा उगाना। हमारी मुलाकात से अगर किसी की छाती पर सांप लोट रहा है तो इसमें हम क्या करें?

पार्टी अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि हम दोनों को मिलकर ही पार्टी को मजबूत करना है। जदयू में हम सबके एकमात्र नेता है नीतीश कुमार। हम सबका जिम्मा पार्टी को मजबूत करने का है। पार्टी मजबूत होगी तो नेता भी मजबूत होंगे और साथ ही हम सब भी मजबूत होंगे। ललन सिंह और उपेन्द्र कुशवाहा दोनों ने ही इस मुलाकात की तस्वीर अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर भी साझा की।

वहीं संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने मुलाकात के बाद ट्वीट कर लिखा, जदयू के कर्मठ और समर्पित साथी, राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह जी से मेरे पटना स्थित आवास पर मुलाकात हुई। इसके पहले  उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि हमारी मुलाकात चलते रहती है। कभी मीडिया को यह दिखता है, कभी नहीं। हमलोग साथ हैं, एक दल में हैं। हमारा मकसद है पार्टी को मजबूत करना। नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से इसे नम्बर एक पार्टी बनाना।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.