सिटी पोस्ट लाइव : आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव आज गंभीर बीमारी से पीड़ित पटना के अयांश के घर पहुंचे और परिवार वालों को इलाज के लिए पैसे दिए। इस दौरान तेजप्रताप यादव ने पीएम नरेन्द्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अयांश के इलाज में मदद की अपील भी की।
तेजप्रताप यादव ने मुलाकात की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि बिहार का बेटा है अयांश, कुछ नहीं होने देंगे उसे।आज आयांश के माता-पिता से मिलकर उसके इलाज के लिए आर्थिक मदद किया। चूंकि बिहार में डबल इंजन की सरकार है इसलिए मैं आरजेडी के तरफ़ मैं बिहार के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री जी से अयांश की इलाज में सहायता की मांग करता हूं।
बिहार का बेटा है आयांश, कुछ नहीं होने देंगे उसे।आज आयांश के माता-पिता से मिलकर उसके इलाज के लिए आर्थिक मदद किया।
चुकी बिहार में डबल इंजन की सरकार है इसलिए @RJDforIndia के तरफ़ मैं बिहार के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री जी से आयांश की इलाज में सहायता की माँग करता हूँ। pic.twitter.com/C0jBRJmSEe
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) August 8, 2021
बता दें कि पटना के मासूम अयांश को 16 करोड़ रुपये के एक इंजेक्शन से नयी जिंदगी मिल सकती है। अयांश स्पाइनल मस्कुलर अट्रॉफी (Spinal Muscular Atrophy Type-1) नाम के बीमारी से जूझ रहा है। स्पाइनल मस्कुलर एट्रॉफी(एसएमए) कैंसर से भी खतरनाक बीमारी है। इसका इलाज बेहद महंगा है। शरीर में SMN-1 जीन की कमी से होने वाले इस बीमारी के कारण छाती की मांसपेशियां कमजोर हो जाती हैं और सांस लेने में कठिनाई होती है। इस बीमारी के लिए जिम्मेदार जीन शरीर में तंत्रिका तंत्र के सुचारु रूप से कार्य करने के लिए आवश्यक प्रोटीन के निर्माण को बाधा पहुंचाता है। जिससे तंत्रिका तंत्र नष्ट होता है और बच्चे की मौत हो जाती है। यह बीमारी मांसपेसियों को बर्बाद कर देती है।
आप तमाम देशवासियों से मेरा हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि बिहार का बेटा आयांश को जितना संभव हो सके उतना सहायता राशि प्रदान करें।
तस्वीरों के माध्यम से आयांश का BANK DETAILS आप सबों के साथ साझा कर रहा हूँ। pic.twitter.com/E8Y6Dcvqps
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) August 8, 2021
Comments are closed.