सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में पंचायत चुनाव होना है, इसे लेकर लगभग सारी तैयारियां आयोग ने पूरी कर ली. इसके साथ ही चुनावी रंजिश भी बढ़ गई है. ताजा मामला भदौर थाने के बकमा गांव की है. जहां शनिवार के दिन अंधाधुंध गोलीबारी से पूरा गांव थर्रा उठा. पंचायत चुनाव की रंजिश में हथियारबंद लोगों ने घर पर घुसकर गांव के रघुनाथ सिंह को 14 गोली मारी. बांह और जांघ में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.
जख्मी ने मीडिया को दिए गए बयान में एक दबंग जनप्रतिनिधि के छह सात समर्थकों पर गोलीबारी करने का आरोप लगाया है. उसके बयान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. हालांकि इस मामले में देर रात तक एफआईआर दर्ज नहीं हो सकी थी. घटनास्थल से पुलिस ने दस खोखे बरामद किये हैं. बताया गया है कि रघुनाथ सिंह अपने घर के पास खड़ा था.
इसी दौरान घात लगाए कुछ लोगों ने रघुनाथ सिंह पर निशाना साध कर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद घटना को अंजाम देकर हमलावर भाग निकले. ग्रामीणों ने जख्मी को इलाज के लिए बाढ़ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घटना के बाद गांव में तनाव बढ़ गया है. जाहिर पंचायत चुनाव को लेकर लोगों में दहशत फैलाने के लिए भी इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. साथ ही आरोपियों की तलाश कर रही है.
बाढ़ से रविशंकर सिंह की रिपोर्ट
Comments are closed.