सिटी पोस्ट लाइव: जदयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने जब से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कि पीएम मैटेरियल बताया है, तब से यह मामला तूल पकड़ने लगा है. नेताओं के बीच इसे लेकर बयानबाजी जारी है. इस बीच कल ही जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पटना लौटे. वहीं, उनके स्वागत समारोह में भी नीतीश कुमार को पीएम बनाने के नारे जदयू कार्यकर्तओं के द्वारा लगाए गए थे. वहीं, अब इस पर भाजपा नेता ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
दरअसल, इस मामले को लेकर भाजपा नेता और बिहार सरकार के मंत्री जनक राम ने कहा है कि देश के लोगों ने 14 से 19, 19 से 24 और 24 से 29 तक पीएम का सीट फूल कर चुके हैं. अभी तक 24 खत्म भी नहीं हुआ है लेकिन, 24 और 29 भी देश की जनता ने यह तय कर दिया है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ही नेतृत्व में ही देश परम वैभव पर विश्व गुरु बनने का सपना साकार होगा. बता दें कि, आज राजद ने सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर जमकर प्रदर्शन करने के साथ ही नारेबाजी की है.
वहीं, राजद के जातीय जनगणना के लिए प्रदर्शन पर बिहार सरकार के खान एवं भूतत्व मंत्री जनक राम ने राजद पर हमला बोला है. जनक राम ने कहा है कि राजद को जातीय व्यवस्था में विश्वास है. यह देश का संविधान जाति व्यवस्था से नहीं चलती बल्कि देश के संविधान को समता मूलक समाज बनाने के लिए बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर ने यह संविधान दिया था. लालू यादव को लेकर उन्होंने कहा कि मैं चुनौती देता हूं कि राजद को उन्होंने जाति-जाति कह कर 15 साल राज किया और सम्पूर्ण जाति का भी विकास नहीं करा पाए. जो लोग परिवार से बाहर का विकास नहीं कर पाएं वो लोग जातीय जनगणना की बात करते हैं.
Comments are closed.