सिटी पोस्ट लाइव: शेखपुरा जिले के हथियामा ओपी क्षेत्र अंतर्गत नेमदारगंज गांव से मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आ रही है. जहां, एक महिला को ससुराल परिवार वालों ने जमकर पीटा. वहीं, घटना का कारण पूछे जाने पर महिला ने बताया है कि उसके पति की दो माह पहले गंभीर बीमारी की वजह से मौत हो गयी थी. पति की मौत के बाद से ही महिला को प्रताड़ित किया जाने लगा. गौरतलब हो कि, महिला को घर से निकालने के लिए कई बहाने बनाकर ससुराल के परिवार के द्वारा मारपीट किया जाता रहा है.
महिला ने बताया है कि उसके दो बच्चे भी हैं जो पिता का साया सर से उठने के बाद काफी गमगीन हैं लेकिन, ससुराल परिवार वाले हमेशा प्रताड़ित करते हैं. महिला की पहचान स्व.मुकेश यादव की पत्नी चंचु देवी के रूप में की गई है. चंचु देवी ने कहा है कि उसके ससुर दानी यादव, सास, सावो देवी, गोतनी चांदनी देवी और मालती देवी, देवर मकेशर यादव और विपिन यादव के द्वारा आज मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. पीड़ित महिला ने यह भी कहा है कि उसके ससुराल वाले उसपर डायन का आरोप लगाकर उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है.
वहीं, घटना के बाद स्थानीय नेमदारगंज के ग्रामीणों के द्वारा पीड़ित महिला चंचु देवी को घायल अवस्था में शेखपुरा सदर अस्पताल लाया गया है. जहां, उसका चिकित्सकों के द्वारा इलाज किया जा रहा है. पीड़ित महिला चंचु देवी ने अपने दो पुत्रियों का नाम करीना और पूजा ले लेकर रोते हुए कह रही थी कि बाप भी नहीं है और हम भी नहीं रहेंगे तो कौन देखेगा उसको. महिला ने अपना मायका आस्थामा थाना क्षेत्र के जियाचक गांव बताया है. महिला ने यह भी कहा है कि, उसके मायके वालों को घटना की जानकारी नहीं है.
शेखपुरा से धीरज सिन्हा की रिपोर्ट
Comments are closed.