City Post Live
NEWS 24x7

गया दुष्कर्म के बाद सियासत तेज, राजद के आरोपों को बीजेपी ने किया ख़ारिज, कहा सब ठीक है

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

गया दुष्कर्म के बाद सियासत तेज, राजद के आरोपों को बीजेपी ने किया ख़ारिज, कहा सब ठीक है

सिटी पोस्ट लाइव : गया जिले के सोनडीहा गांव के एक दर्जन लोगों द्वारा डॉक्टर को पेड़ से बांध कर उसकी पत्नी और बच्ची के साथ किये गए गैंगरेप की घटना पर अब सियासत तेज हो चूका है. तेजस्वी ने नीतीश के शासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिहार के राज्यपाल महोदय मान रहे है कि नीतीश सरकार अपराध, हत्या, महिलाओं के साथ दुष्कर्म, बलात्कार और अत्याचार रोकने में असमर्थ है. मैं बिहार में शांति-भाईचारे, महिला एवं ग़रीब हित में उनसे विनम्रतापूर्वक आग्रह व माँग करता हूँ कि वो बिहार मे राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफ़ारिश करें. तो वही जन अधिकार पार्टी के संरक्षक और मधेपुरा के सांसद पप्‍पू यादव ने कहा कि इस मामले में अदालत को स्‍वत: संज्ञान लेकर स्‍पीडी ट्रायल कर दोषियों को 15 दिनों के भीतर फांसी की सजा देने की मांग की है.इस मामले में राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा है कि राज्य में लड़कियों पर अत्याचार बढ़ रहा है. लेकिन कानून कुछ नहीं कर रहा है पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है. उन्होंने बिहार के कानून व्यवस्था पर राज्यपाल के द्वारा की गई टिप्पणी का जिक्र करते हुए कहा कि राज भवन में शिकायत करने की बात जिस तरह कही गई है. इससे स्पष्ट है कि राज्य की पुलिस क्या कर रही है और राज्य में लड़कियां कितनी सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि सरकार का इकबाल खत्म हो रहा है. बता दें गुरुवार को राज्यपाल सत्यपाल मालिक ने महिलाओं के साथ बढ़ते छेड़छाड़ जैसी घटनाओं के लिए राजभवन में एक कमिटी बनाई है. जो ऐसी महिलाओं के लिए 24 घंटे तत्पर रहेगी. इसका ऐलान खुद राज्यपाल ने किया. जो दर्शाता है कि अब बिहार पुलिस महिलाओं को सुरक्षा देने में असमर्थ है.राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी के बयानों का पलटवार करते हुए बीजेपी प्रवक्ता संजय टाईगर ने कहा कि राजद के लोग यदि कानून व्यवस्था की बात करते हैं. तो ये बिहार की जनता के साथ बड़ी बेईमानी होगी. उन्होंने कहा कि राजद के समय में बिहार की क्या स्थिति थी, ये कौन नहीं जानता है. साथ ही उन्होंने दावा किया कि बिहार में कानून का राज है और कोई भी अपराधी अपराध करते पाया गया तो उसे बक्शा नहीं जायेगा. कानून के हिसाब से उन्हें सख्त- सख्त सजा दी जाएगी. बताते  चलें इससे पहले

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.