City Post Live
NEWS 24x7

लेना है शराबबंदी वाले बिहार में शराब और रेस्टोरेंट जैसा मजा तो आइये जिला मोतिहारी

यहां शराब और चखने के साथ बार वाली मिलेगी सुविधा

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: कहने को तो बिहार में शराबबंदी है लेकिन आए दिन पुलिस द्वारा शराब की बड़ी-बड़ी खेप पकड़ी जा रही है. लेकिन, इससे ज्यादा शराब वाले मामलों में कई पुलिकर्मियों को विभाग द्वारा निलंबित किया गया है और कार्रवाई भी हो रही है. उसके बाद भी कुछ ऐसे पुलिसकर्मी हैं जिन्हें तो कोई फर्क ही नहीं पड़ता है. इस बीच अब यह सवाल भी उठता है कि जब बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू की गई है तो आखिरकार इतने बड़े-बड़े ट्रकों में भर-भरकर शराब बिहार के बॉर्डर को पार कैसे कर जाते हैं और बिहार के अलग-अलग जिलों से लेकर गांवो में इतनी आसानी से उपलब्ध कैसे हो जाता है.

बिहार से बाहर जाने के बाद आप खुलेआम शराब पी सकते है. कोई रोक-टोक नहीं होती है लेकिन, ऐसे बेवजह शराब पीकर शोरगुल करने पर सख्त मनाही है. लेकिन मोतिहारी जिले के बंजरिया थाना क्षेत्र का झखिया गांव है जहां, आपको बिहार से बाहर वाली सारी सुविधाएं उपलब्ध मिलेगी. यहां के लोगों में पुलिस प्रशासन का तो डर ही नहीं है. यहां से पुलिस कि गाड़ियां भी गुजरती है लेकिन, इन लोगों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता और ना ही यह लोग अपनी व्यवसाय को कभी बन्द करते हैं. खुलेआम शाम के समय में सभी दुकानों के सामने गाड़ियों की लाईन लगी रहती है.

जिसके कारण जाम की भी समस्या उत्पन्न होती है. यह रोड हमेशा ही व्यस्त रहता है क्योंकि मोतिहारी से होकर सेमरा, छपवा, हरसिद्धि, अरेराज, बेतिया, रक्सौल, नेपाल जाने वाली मुख्य सड़क है. पुलिस प्रशासन की गाड़ियां भी हमेशा ही आती-जाती है लेकिन, यहां पर शराब का कारोबार और भी ज्यादा बढ़ता ही जा रहा है. वहीं, अब सवाल उठता है कि, ऐसे कार्यों के लिए आखिर दोषी कौन है. एक तरफ से देखे तो पुलिस लगातार अपनी जान की बाजी लगाकर बड़े-बड़े शराब माफियाओं को अपनी गिरफ्त में ले रही है. फिर भी शराब की बिक्री पर कोई खास रोक नहीं लगा पा रही है.

बिहार में बेरोजगारों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं, लोगों की सोच है कि गलत कार्यों में बहुत जल्द ही ज्यादा पैसा कमाया जा सकता है. वहीं दूसरी ओर लोगों के अंदर एक बात बैठ चुकी है कि अगर पुलिस पकड़ती भी है तो ज्यादा दिनों तक जेल में नहीं रहेंगे, बेल लेकर तुरंत बाहर आ जाना ही है, इसीलिए बिहार में शराबबंदी फेल होती नजर आ रही है. झखिया में इस जगह पर लोगों को वो सारी सुख सुविधा दी जाती है जो बिहार से बाहर जाकर लोग लेना चाहते है.

 

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.