लोदीपुर हत्याकांड : 16 के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज, 6 लोगों की हुई थी गोली मारकर हत्या

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : ज़िले में बुधवार का दिन खूनी संघर्ष का दिन रहा जहां अलग-अलग थाना इलाकों में बेख़ौफ़ अपराधियों ने 7 लोगों को मौत की नींद सुला दिया. छबीलापुर थाना क्षेत्र के लोदीपुर पंचायत में जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष ऐसा हुआ. जिसमें एक ही परिवार के छः लोगों की मौत गोलीबारी में हो गई. घटना के संबंध में मृतक का पुत्र रोहित कुमार ने बताया कि विगत कई वर्षों से 50 बीघा जमीन को लेकर अपने महेंद्र यादव अपने ही गौतिया परशुराम यादव, बिंदा यादव, यद्दु यादव के बीच विवाद चल रहा था. हालांकि इस विवाद को लेकर राजगीर थाने में सुलह भी कराया गया था. मामला न्यायालय में लंबित चल रहा है.

जिसके बाद बुधवार को लालू यादव, गुड्डी यादव, नीतीश यादव, समेत कई लोगों के साथ जबरन हथियार से लैश होकर खेतों की जुताई कर रहे थे. जैसे ही इस बात की जानकारी महेंद्र यादव और उनके परिवार वालों को लगी तो तुरंत घर के सभी सदस्य गुड्डी यादव, नीतीश यादव, लालू यादव, समेत सभी को खेत जोतने से मना किया और न्यायालय में लंबित जमीन के विवाद के फैसले के इंतजार करने को कहा. लेकिन पूर्व से मारने के इरादे से आए गुड्डी यादव, पिंटू यादव, नीतीश यादव लालू यादव, छोटू यादव, समेत 40 की संख्या में हथियार से लैस होकर महेंद्र यादव और उनके परिवार वालों के ऊपर हमला कर दिया.

इस घटना में महेंद्र यादव, धीरेंद्र यादव, बिंदा यादव, यदु यादव, पिंटू यादव, मधेश यादव, और सिंबल यादव की मौत हो चुकी है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद और पुलिस उपाधीक्षक राजगीर समेत भारी संख्या में सुरक्षा बल घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. खून से सना पूरा गांव गवाही दे रहा है. वहीं अब इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 16 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. देखना होगा कि इस मामले में कबतक दोषियों को पुलिस सजा दिलवा पाती है.

Share This Article