City Post Live
NEWS 24x7

संत पॉल स्कूल तेघरा के बच्चों ने लहराया परचम, शशांक दीप 97 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल टाॅपर

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : संत पाॅल पब्लिक स्कूल तेघड़ा में शत-प्रतिशत परिणाम के साथ अपना कीर्तिमान दोहराया, सीबीएसइ बोर्ड द्वारा जारी परीक्षा परिणाम में इस वर्षलड़के अव्वल रहे, जैसे ही परिणाम की घोषणा हुई विद्यालय परिसर खुशियों से गुलजार हो गया, विद्यालय से दसवीं में कुल 235 छात्र सम्मिलित हुए थे जिनमें सभी उत्तीर्ण घोषित हुए। विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी विद्यालय ने शत प्रतिशत परिक्षा परिणाम प्राप्त किया है। 90 प्रतिशत अंक से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या 22 रही जबकि 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या 95 रही, शेष सभी अच्छे अंक से उत्तीर्ण हुए।

जिन छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त किये है उनमें शशांक दीप 97 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान पर, 95 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्र हर्ष चन्द्रा एवं आरूष रंजन दूसरे स्थान पर रहे एवं तीसरे स्थान पर अर्पित मिश्रा, साश्वत दीप, रीतुराज, आरती आनन्द इत्यादि रहे। प्रिंस कुमार, सम्पत कुमार, युवराज, रोहित कुमार, सुशांत किशोर, आकांक्षा कुमारी, नन्दनी अग्रवाल, सिमरन कुमारी, कुलदीप कुमार, भाव्या, ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक पाये। विद्यालय के शशांक दीप ने सामाजिक विज्ञान में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किया।

विद्यालय के प्रबंधक सुनील कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की विद्यालय की प्राचार्या दीपमाला सदहोत्रा ने जहाँ छात्रों के परिणाम पर संतोष जाहिर किया वहीं अपने शिक्षकों के प्रयासों की भी सराहना की। विद्यालय के संस्थापक श्री रामबली सिंह ने परिक्षा परिणाम को संतोषप्रद बताया वहीं छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक राम कुमार मिश्रा ,रंजन कुमार सिंह, रामपुनित राय, सजित के0 रामचन्द्रन, संजीव कुमार सिंह, कंचन कुमारी, प्रेम माधुरी, शिवशंकर मिश्र, राकेश कुमार, सुजित कुमार मिश्र, अविनाश कुमार सहित कई अभिभावक भी उपस्थित थे।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.