लव ट्रायएंगल मर्डर केस का हुआ खुलासा, प्रेमी के चक्कर में पत्नी ने कर दी पति की हत्या

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में इन दिनों प्रेम प्रसंग से जुड़ा काफी मामला सामने आ रहा है. इसी क्रम में एक और मामला सामने आया है जहां, प्रेम में अंधी एक विवाहिता ने अपने पति की ही हत्या करवा दी. इतना ही नहीं, प्रेमी के संग मिलकर उसने हत्या के बाद लाश लापता करने में भी साथ रही. इसके बाद खुद को निर्दोष दिखाने के लिए मधेपुर थाना में जाकर पति के लापता होने की अज्ञात के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाई. जब कांड का अनुसंधान हुआ तो वादिनी चांदनी सिंह ही अपने पति निरंजन सिंह की हत्यारी निकली. उक्त सारांश की जानकारी डीएसपी आशीष आनंद ने सोमवार को अपने कक्ष में मीडिया को संबोधित करते हुए दी.

इस लव ट्रायएंगल मर्डर केस के मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने में वैज्ञानिक अनुसंधान की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि, पुर्ण साक्ष्य और पूरी पारदर्शिता के साथ केस ओपन हैं. डीएसपी ने बताया कि मधेपुर थाना के भीठ भगवानपुर निवासी चांदनी सिंह ने 19 जुलाई 2021 को अपने पति की गुमशुदगी होने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इस कांड का अनुसंधान शुरू हुआ तो वैज्ञानिक खोजबीन में 15 दिनों के अंदर मर्डर मिस्ट्री का खुलासा हो गया. इस कांड का बीजारोपण 2 साल पुर्व हुआ जब तीन बच्चों की मां पड़ोसी से दिल लगा बैठी थी.

पति की हत्या के सात दिन बाद ही उसकी पत्नी चांदनी सिंह ने पति के गायब होने की एफआईआर दर्ज कराई. अनुसंधान के 15 दिनों के अंदर पुरी कहानी सामने थी. चांदनी सिंह को उसके आशिक राजकुमार सिंह 8 जुलाई को फ़ोन कर हत्या की योजना बताई. 9 जुलाई को अन्तिम तैयारी हुई और 10 जुलाई को हत्या कर दी गई. रात में अन्य दो अपराधियों के साथ उसका प्रेमी राजकुमार सिंह लाश को मोटरसाइकिल के बीच सीट पर बैठा कर कोशी धार के तेंगराहा नदी में फेंक आया. यह कहानी चांदनी सिंह के मुख से सामने आई है. डीएसपी ने बताया कि इस कांड में कुल चार अभियुक्त हैं. जिसमें कांड की केंद्र बिंदु चांदनी सिंह गिरफ्तार है. उसका प्रेमी भीठ भगवानपुर का ही रहने वाला है और वह अब तक फरार है.

अन्य दो अपराधियों में एक दरभंगा के हैं और दूसरे लखनौर प्रखंड के हैं. जिसकी खोज पुलिस कर रही है. मधेपुर थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने जानकारी दी कि चांदनी सिंह की शादी 12 साल पहले निरंजन सिंह के साथ हुआ था. इन वर्षों में इनके तीन बच्चे हैं. जिसमें 11 वर्ष, 5 वर्ष और 3 वर्ष के हैं. जांच में यह बात आई है कि उसका पति निरंजन सिंह जो ड्राइवर था, शराब पीकर मारपीट करता था. दुख में रहने वाली पत्नी का प्रेम पड़ोसी राजकुमार सिंह से हो गया और शादी के 12 वर्ष बाद इतनी भयानक घटना घट गई. डीएसपी ने बताया कि इस कांड के उद्भेदन में मधेपुर थानाध्यक्ष अशोक कुमार,  एएसआई मुरली पासवान एवं एएसआई मोहम्मद फहीम खान की टीम ने जबरदस्त काम किया है.

मधुबनी से आलोक कुमार की रिपोर्ट

Share This Article