City Post Live
NEWS 24x7

समस्तीपुर : जिले में अलग-अलग घटनाओं में 3 लोगों की डूबने से मौत, दस वर्षीय बच्चा भी शामिल

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : समस्तीपुर जिले में अलग-अलग घटनाओं में डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई. कल्याणपुर प्रखंड कार्यालय के पीछे तालाब में डूबने से जहां एक दस वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. मृतक की पहचान मिर्जापुर निवासी मंटून सहनी के 10 वर्षीय पुत्र राज कुमार के रूप में की गई है। वहीं कोल्हुआ घाट के करेह नदी में नहाने के क्रम में 15 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई. युवक सिंघिया थाना क्षेत्र के कोल्हुआ घाट में स्नान करने गया था. अधिक पानी में चले जाने के कारण डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान हसनपुर थाना क्षेत्र के दुधपुरा ग्राम के अनिल शर्मा के पुत्र चंदन कुमार के रूप में की गई है।

मछली मारने वाले लोगों के द्वारा महाजाल से उक्त व्यक्ति की लाश निकली गई। वही सिंघिया पुलिस ने लाश को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिए है। लोगों ने बताया कि इसके परिजन गंगा स्नान करने शिमारिया गए थे तथा पुत्र करेह नदी में स्नान करने आया था। तीसरी घटना  विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के दुमरदह चौड़ के पास मछली मारते समय नरेश सहनी (62) हरपुर बोचहा निवासी की डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह शव को बाहर निकाला। जानकारी के मुताबिक नरेश सहनी 12 बजे के करीब दुमरदह चौड़ में मछली मार रहा था इसी बीच उनका पैर फिसल गया जिससे वह गहरे पानी में चला गया. यह देख आसपास के लोग हो हल्ला मचाने लगे. सूचना पर पहुंची ग्रामीणों ने लोगों के सहयोग से उन्हें पानी से बाहर निकाला तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

मुखिया प्रेम शंकर सिंह पीड़ित परिवार को कबीर अंत्येष्टि के तीन हजार रुपये दिये। मौके पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में ले लिया। साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुटी। थानाध्यक्ष प्रसुन्नजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने अग्रतर कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये समस्तीपुर अस्पताल भेज दिया हैं। अंचलाधिकारी अजय कुमार ने कहा कि आपदा विभाग के अंतर्गत मृतक के परिजन को चार लाख रुपये दिये जायेंगे।जिसमे एक बालक और एक किशोर और एक 62 वर्षीय व्यक्ति है जिसकी डूबने से मौत हो गईं और प्रसासन और जनप्रतिनिधि का काम है ससमय पीड़ित परिवार को जमीनी मदद मिलनी चाहिए।

 समस्तीपुर से नवीन कुमार वर्मा की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.