City Post Live
NEWS 24x7

ललन सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात, जातीय जनगणना की मांग की

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार की सियासत में इन दिनों जातीय जनगणना का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. इस मामले को लेकर विपक्ष शुरू से ही अड़े हुए हैं. वहीं, जदयू के तरफ से भी इस पर सहमति मिल चुकी है. वहीं, आज जदयू के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह समेत जदयू के 11 सांसदों ने गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की. इस दौरान जातीय जनगणना पर ही चर्चा की गयी. ललन सिंह ने अमित शाह को ज्ञापन सौंपा है.

ललन सिंह ने कहा कि, हमने गृह मंत्री को एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें हमने जातीय जनगणना की मांग की है. हम लोगों की मांग शुरू से रही है जातीय जनगणना की जाए और बिहार की विधानसभा ने दो बार 1919 और 2019 में और 2020 में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास करके केंद्र सरकार को भेजा भी है. पहले हमने पीएम मोदी से समय मांगा था तो उनके यहां से सूचना आई कि गृहमंत्री से मिलकर ज्ञापन दें. हमारे लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य उनसे मिले हैं. गृहमंत्री ने कहा है कि इस पर चर्चा करेंगे.

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, 1931 के बाद से आज तक जातीय जनगणना नहीं हुई है, जब किसी वर्ग के लिए कोई नीति बनती है तो उसके लिए ये जानना जरूरी है कि किस वर्ग के लोग कितनी संख्या में हैं. वहीं, जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान भी जदयू के सभी नेताओं ने जातीय जनगणना की मांग की थी. वहीं, दूसरी तरफ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी जातीय जनगणना को लेकर प्रदर्शन करने का ऐलान कर दिया है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.