City Post Live
NEWS 24x7

डेहरी विधायक फते बहादुर की संपत्ति की जांच करे सीबीआई, वार्ड पार्षद ने CM को लिखा पत्र

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : डेहरी डालमिया नगर नगर परिषद के वार्ड पार्षद संजीत सिंह ने डेहरी से राजद विधायक फते बहादुर सिंह पर अवैध संपत्ति अर्जित करने और सरकारी भूमि को अपने नाम पर गलत तरीके से बन्दोबस्ती कराने का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि डेहरी विधायक ने बड़े पैमाने पर अवैध संपत्ति अर्जित की है इसके अलावा आवेदन में विधायक पर सरकारी भूमि अपने व परिवार के नाम कराने का आरोप लगाया है.

संजीत सिंह ने सिटी पोस्ट लाइव को बताया कि डेहरी विधायक ने डेहरी अंचल के मौजा कटार में एक एकड़ से ज्यादा बिहार सरकार की जमीन गैरकानूनी तरीके से अपने नाम कर ली है. साथ ही उन्होंने दावे के साथ कहाँ की बिहार सरकार की भूमि की बंदोबस्ती भी की गई हो तो उसका विक्रय या किसी व्यक्ति को हस्तांतरित नहीं की जा सकती है।

उन्होंने बताया कि इस मामले को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी पत्र लिख कर सीबीआई द्वारा से जांच कराने की मांग की है। संजीत सिंह ने विधायक फते सिंह के और भी कई मामलों का खुलासा किया . श्री सिंह ने अंत में बताया कि वो मुख्यमंत्री समेत डीएम व आर्थिक अपराध ईकाई को भी आवेदन दिया है। वही संजीत सिंह के आवेदन पर जिला अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने विधायक पर लगे आरोप की जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी गठित की है।

जिला अधिकारी ने मामले की गठित जांच कमेटी में डेहरी अनुमंडलाधिकारी समीर सौरभ (आईएएस) एवं बिक्रमगंज अनुमंडल के डीसीएलआर मधुसूदन प्रसाद को रखा हैं। उन्होंने दोनों अधिकारियो से 15 दिनों में संयुक्त जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है. इस बाबत में जब डेहरी विधायक फते बहादूर से नगर परिषद के वार्ड पार्षद संजीत सिंह द्वारा आरोपो के बारे में बात की गई तो तो उन्होंने ने सीधे तौर से मानले को नकार दिया . जांच में स्थिति स्वत: स्पष्ट हो जाएगी।

रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.