City Post Live
NEWS 24x7

जातीय जनगणना बनी NDA में कलह का कारण, BJP-JDU नेता आमने-सामने

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में जातिगत जनगणना NDA के भीतर कलह कारण बन गई है. इसे लेकर विरोधी दलों द्वारा विरोध-प्रदर्शन का क्रम जारी है, तो वहीं सत्ताधारी दोनों पार्टियों के नेता BJP और JDU दोनों आमने सामने आ गई है. BJP के MLC संजय पासवान मुखर होकर जातीय जनगणना के विरोध कर रहे थे तो  दूसरी तरफ JDU के मंत्री श्रवण कुमार इसका समर्थन कर रहे थे. जेडीयू नेता का कहना है कि जातीय जनगणना समय की मांग है और यह होने से समाज के सभी वर्गों को उनके अधिकार के हिसाब से हक मिलेगा. वहीं, संजय पासवान ने कहा कि जाति आधारित जनगणना की जरूरत नहीं है, बल्कि गरीबों की गणना होनी चाहिए.

आज विधानसभा के साथ विधान परिषद में भी हंगामा देखने को मिला. कार्यवाही शुरू होने से पहले आरजेडी, मामले व कांग्रेस के विधायकों ने नारेबाजी भी की. RJD के रणविजय सिंह और कांग्रेस के अजीत शर्मा ने कहा कि जातीय जनगणना समाज में समता लाने के लिये आवश्यक है और इसकी पहल बिहार विधानसभा से पहले ही हो चुकी है. अब इसे लागू करने की पहल केंद्र सरकार को करनी चाहिए. आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह ने कहा कि जेडीयू के इशारे पर जातीय जनगणना नहीं की जा रही है. जब सदन से पास करके भेजा जा चुका है, फिर जेडीयू चुप क्यों रहती है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.