City Post Live
NEWS 24x7

TMC सांसद के बयान पर बिहार की सियासत में हुआ बवाल, CPI MLA ने दिया विवादित बयान

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के विवादास्पद बयान को लेकर बिहार की सियासत में बवाल मचा हुआ है. लगातार इस मामले को लेकर राजनीतिक दलों के द्वारा बयानबाजी जारी है. इसी क्रम में सीपी आई के विधायक ने अब महुआ मोइत्रा को लेकर विवादास्पद बयान दे दिया है. दरअसल, इस मामले को लेकर सीपीआई के विधायक सत्येंद्र यादव ने विवादित बयान देते हुए कहा कि, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा का बिहारियों पर दिया गया बयान बर्दाश्त के बाहर है.

साथ ही कहा कि, सबको पता है कि महुआ मोइत्रा कैसे राजनीति में आई है. फिल्मों में नाच-गाकर राजनीति में कदम रखा है. ऐसे लोग राजनीति में आकर संसद में पहुंचेंगे तो ऐसे ही बयान देंगी न. साथ ही उन्होंने कहा कि, वे पहले खुद अपना चरित्र देखें तब ही किसी के बारे में कुछ बोले.  बता दें कि, महुआ मोइत्रा के बिहारी गुंडे वाले बयान के बाद लगभग बिहार के हर दल नेता एकजुट हो गए हैं और एक के बाद एक उनपर हमले बोल रहे हैं.

इससे पहले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने भी हमला किया था. उन्होंने ट्विटर के जरिये तंज कसते हुए लिखा कि “महुआ मोइत्रा जी बिहार में जब आपके सहयोगी ”राजद” की सरकार थी तो सत्ता संरक्षित गुंडागर्दी के कारण बिहारियों को “बिहारी गुंडा” जैसे शब्दों का सामना करना पडता था। आज बिहार में नीतीश कुमार जी के सुशासन की सरकार है, और बिहारी शब्द सम्मान का शब्द है। वैसे आपको बंगाल की गुंडागर्दी मुबारक।”

वहीं, शाहनवाज हुसैन ने भी इस बयान की कड़ी निंदा की है. बता दें, इससे पहले भाजपा के सांसद निशिकांत दुबे ने इस बयान से बिहारियों का अपमान करने की बात कही है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, लोकसभा स्पीकर जी अपने 13 साल के संसदीय जीवन में पहली बार गाली सुना, तृणमूल कॉंग्रेस की सदस्य महुआ मोइत्रा द्वारा बिहारी गुंडा आईटी कमिटि के मीटिंग में तीन बार बोला गया. ओम बिड़ला जी, शशि थरूर जी ने इस संसदीय परम्परा को ख़त्म करने की सुपारी ले रखी है.”

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.