सिटी पोस्ट लाइव : जिला मुख्यालय के लहेरी थाना अंतर्गत भरावपर मोहल्ले से एक इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आ रही है. जहां एक 70 वर्षीय बुज़ुर्ग महिला का घर के कमरे में फंदे से लटका शव मिला है. जिसका आरोप मृतका के पुत्र पर लगा है, कि अपनी मां का रस्सी से गला घोटकर हत्या कर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से फंदे से लटकाकर आत्महत्या का रूप दिया गया है. मृतका गंगा महतो की 70 वर्षीया पत्नी रामसखी देवी है. घटना की सूचना मिलते ही मौक़े पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ़ भेज मामले की तहक़ीक़ात में जुट गई है.
हत्या या आत्महत्या में तब्दील करने के लिए घर में सबसे ऊपरी मंजिल पर मां को कपड़ा सुखाने वाली रस्सी के सहारे लटका कर टांग दिया था. मृतका के दामाद आनंदी कुमार ने बताया कि संपत्ति विवाद में बेटों ने मां की रस्सी के सहारे गला घोट हत्या कर दी है. जबकि छत और फर्श की दूरी इतनी नहीं है कि वहां कोई फांसी लगा सके. दोनों बेटे अक्सर मां और पिता के साथ मारपीट किया करते थे. मृतका के दो बेटे और तीन बेटियां हैं. जब भी बेटियां अपनी मां और बाप को देखने आते थे तो उनके साथ भी झगड़ा किया करता था.
इतना ही नहीं तीन महीना पूर्व बेटा दयानंद प्रसाद एवं संजय कुमार मां और पिता के साथ मारपीट किया था इस मामले में मृतका की बेटियां और दामाद ने स्थानीय थाना में आवेदन भी दिया था. जिसके उपरांत दोनों बेटों ने मां और पिता से माफी मांगी और भविष्य में मारपीट न करने की बात कबूली जिसके बाद थाना से आवेदन वापस ले लिया गया था. दोनों बेटों को शक था कि मां बाप की सेवा करने के कारण कहीं उसके माता पिता संपत्ति बंटवारे में बेटियों को उसका हक ना दे दें. घटना के बाद घर से दोनों बहुएं फरार है. पुलिस मौके पर पहुंच बेटियों के बयान दर्ज करने में जुट गई है. वहीं, थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने के उपरांत पुलिस करवाई करेगी. हत्या या आत्महत्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा.
नालंदा से मो. महमूद आलम की रिपोर्ट
Comments are closed.