सिटी पोस्ट लाइव : इनदिनों पुलिस अपराधियों पर लगाम लगाने में जुटी हुई है. लगातार अपराध से जुड़े नेटवर्क और उन्हें चलाने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है. इसी कड़ी में एसटीएफ ने कुख्यात बदमाश मुन्ना मिश्रा को यूपी के बलिया से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को मुन्ना के पास से एके-47 सहित कई कारतूस मिले हैं. बता दें मुन्ना पर हत्या, अपहरण, डकैती, रंगदारी सहित 18 संगीन मामले चल रहे हैं.
गोपालगंज जिले के कटेया थाना क्षेत्र के पानन महुअवा गांव के रहने वाले कुख्यात मुन्ना मिश्रा उर्फ दिलीप मिश्रा पिछले 8 साल से फरार चल रहा था. जिसकी तलाश पुलिस लगातार कर रही थी. कई बार तो हाथ में आते आते फरार हो जाता था. लेकिन इस बार बिहार पुसिल ने उस पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था. करीब दो महीने पहले कटेया थाना के जमुनहा में एक शिक्षक की गोली मार कर हत्या के मामले में उसका नाम आया था.
उस वारदात के बाद से पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए उत्तर प्रदेश और बिहार के कई जिलों में लगातार दबिश दे रही थी. इसी बीच एसपी आनंद कुमार को जानकारी मिली कि कुख्यात अपराधी मुन्ना मिश्रा उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, देवरिया और बलिया में रह रहा है. वह लगातार ठिकाने बदल रहा है. इसके बाद गोपालगंज के एसपी ने एक टीम का गठन किया. गोपालगंज पुलिस के सहयोग से एसटीएफ की टीम उत्तर प्रदेश पहुंची. एसटीएफ यूपी में लगातार छापेमारी कर रही थी। घेराबंदी करके एसटीएफ ने मुन्ना मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को उसके पास से एके 47 और बड़ी संख्या में कारतूस मिले हैं।
गोपालगंज से नबाव आलम की रिपोर्ट
Comments are closed.