सिटी पोस्ट लाइव: बिहार विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत 26 जुलाई से शुरू करने का एलान कर दिया गया है. वहीं, इसे लेकर पूरी तैयारियां भी कर ली गयी है. बता दें कि, गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष ने वरीय अधिकारियों के साथ एक मीटिंग की. जिसके बाद उन्होंने कई आदेश दिए. जारी किये गए आदेश के मुताबिक, सत्र में सभी प्रश्नों के उत्तर शत प्रतिशत प्राप्त हों, इसके लिए तैयारी पूरी कर ली जाए. बता दें कि, इसके लिए उन्होंने मुख्य सचिव, बिहार सरकार को निर्देशित किया.
बता दें कि, इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने सभी विधायकों को आदेश दिया था कि, उन्हें कोरोना का टीका लेने के बाद ही सत्र में शामिल होने की इजाजत दी जाएगी. वहीं, इस आदेश के मुताबिक अब तक करीब 172 विधायकों ने कोरोना का टीका ले लिया है. खबर की माने तो, 22 सदस्यों द्वारा स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के कारण अब तक टीका नहीं लिया है और 25 विधायकों के बारे में सूचना अप्राप्त है. वहीं, इसकी रिपोर्ट संबंधित डीएम से मांगी गयी है.
इसके साथ ही यह भी आदेश दिया गया है कि, विधायक आवासन योजना के तहत निर्माणाधीन 62 फ्लैट्स जिसमें बहुत ही कम काम रह गये हैं, उसको जल्द ही पूरा कराने तथा माननीय विधायकों के आवास मरम्मत कराने के लिए भवन निर्माण विभाग को भी आदेश दिया है. बिहार विधान सभा के प्रवेश द्वारों पर बन रहे छह वॉच टावर तथा मुख्य प्रवेश द्वार की तरफ स्वागत कक्ष निर्माण की समीक्षा भी की गयी.
Comments are closed.