छेड़खानी और जमीनी विवाद में भड़की हिंसा, 6 घर जलकर हुए खाक
सिटी पोस्ट लाइव : दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने देखते ही देखते ऐसा रूप पकड़ा की 6 घर आग में जल उठे. घटना मोतिहारी जिले के तुरकौलिया थाना के जयसिंहपुर गांव की है. जहां जमीन जोतने को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गए. जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मामला यहीं खत्म नहीं हुआ, एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में आग लगा दी, जिससे आधा दर्जन घर जलकर राख हो गए. जानकारी के अनुसार ये भूमि विवाद तो बाद की बात थी. दोनों पक्षों में इससे पहले भी नोक झोंक छेड़खानी को लेकर हो चुकी थी. इस संबंध में दोनों पक्षों ने थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी. उसी पुराने विवाद की लौ जमीन विवाद में धधक उठी जिसमें 6 घर जलकर खाक हो गए.
इस घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी मुरली मनोहर माझी, सदर एसडीओ प्रियरंजन राजू समेत मुफस्सिल, नगर, तुरकौलिया, कोटवा व बंजरिया की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति पर काबू पाया. बताया गया कि दोनों पक्षों में स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है. घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. जानकारी के मुताबिक गांव के गोपाल साह की पुत्री के साथ जयशंकर राय का पुत्र चंदन कुमार ने कई महीने पहले छेड़खानी की थी, जिसकों लेकर मारपीट भी हुई थी. सोमवार को गांव के यादोलाल साह की चार कट्ठा भूमि पर भुवनेश्वर राय ने कब्जा करने का प्रयास किया. इसका विरोध करने पर एकजुट होकर यादोलाल समेत कई लोगों के घरों में आग लगा दी. घटना के बाद पुलिस गाँव में डेरा डालकर तो बैठी है लेकिन अबतक किसी के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया. वहीं सदर डीएसपी मुरली मनोहर मांझी ने बताया कि हम मामले की जांच कर रहे हैं. इस घटना में जो भी दोषी पाए गए, उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Comments are closed.