सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के जिलों में लगातार झमाझम बारिश हो रही है. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से अलर्ट जारी कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, मौसम विभाग ने के राज्य के करीब 18 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. साथ ही जिलों में हल्की बारिश के साथ वज्रपात की भी आशंका जताई है. इन जिलों में पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, सीतामढ़ी, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद आदि अन्य जिले शामिल हैं.
बता दें कि, कल हुई बारिश के बाद कई जिलों के तापमान में गिरावट देखी गयी है. बात करें राजधानी पटना की तो यहां 24 घंटे में सोमवार सुबह तक 77.2 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है. साथ ही तापमान में भी गिरावट आई है. मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल से लेकर बिहार तक साइक्लोन परिसंचरण का सिस्टम एक्टिव हो गया है, जिसके कारण सूबे के जिलों में मानसून भी काफी एक्टिव हो गया है. नतीजन बारिश और वज्रपात हो रही है.
Comments are closed.