City Post Live
NEWS 24x7

बेतिया शराब पीने से हुई मौत पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 16 आरोपियों को किया गिरफ्तार

प्रभारी एसएचओ सहित तीन चौकीदार निलंबित

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बेतिया के लौरिया, रामनगर व देउरूवा में  12 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो चुकी है. इसे लेकर अब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रभारी एसएचओ सहित तीन चौकीदार को निलंबित कर दिया है. इतना ही नहीं 16 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, इस मामले में लौरिया थाने के सभी अधिकारी व कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है. बता दें कि इस कांड में जिला प्रशासन ने 12 लोगों की मौत जहरीली शराब से होने की पुष्टि की है. वहीं मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि अब तक 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मामले के मुख्य आरोपितों की पहचान कर ली गई है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. डीएम कुंदन कुमार ने बताया कि संदिग्ध मौत के मामले में शनिवार को फिर से टीम मृतकों के घर पर भेजी गई. टीम ने परिजनों का लिखित बयान लिया. इसमें लतीफ साह (65), बिकाउ मियां (45), सुरेश साह (40), वशिष्ठ सोनी (35), नईम मिस्त्री (60), हीरालाल डोम (45), गुड्डू मियां (35), ताज महम्मद (60), जवाहिर मियां (50), जुलफान मियां (45), इजहारूल अंसारी (65) व झुन्ना मियां (30) शामिल हैं। मामले में एफआईआर दर्ज की गई है.

इससे पहले शुक्रवार को बेतिया के प्रभारी एसपी किरण कुमार गोरख जाधव ने बताया था कि शराब बेचने वाले मुमताज के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. छापेमारी चल रही है. उधर, मीडिया से बातचीत में गांववालों ने कहा, गांव के सब लोग जानते हैं कि गांव में शराब बेची जाती है पर कोई पचड़े में पड़ना नहीं चाहता है. सरकार और प्रशासन को इसपर रोक लगानी चाहिए नहीं तो इस गांव का भविष्य अंधकार में है.

बेतिया से सतेन्द्र पाठक की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.