सिटी पोस्ट लाइव: बिहार की राजनीति अक्सर किसी ना किसी मुद्दे को लेकर गरमाई रहती है. इसी क्रम में अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा से उनका जवाब मिल गया है. विजय सिन्हा ने साफ़-साफ़- कह दिया है कि, किसी भी विधायक को विधानसभा में आने से डरने की ज़रुरत नहीं है. जिन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया वे बिल्कुल भी डरे नहीं. आचार समिति इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
बता दें कि, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा विधानसभा अध्यक्ष को एक पत्र लिखा गया था. जिसमें उन्होंने विधानसभा में विधायकों के साथ हुई मारपीट को लेकर जवाब मांगा था. साथ ही इस मामले में जांच कर कार्रवाई की भी मांग की थी. उन्होंने कहा था कि, मानसून सत्र शुरू होने वाला है और विधायक उस तरह के व्यवहार के बाद विधानसभा में जाने से डर रहे हैं.
उसी का जवाब देते हुए विजय सिन्हा ने कहा है कि, सदन में आने से किसी विधायक को डरने की जरूरत नहीं है. जिन्होंने गलत नहीं किया है, वे डरे नहीं. जिसने भी अमानवीय काम किया है, उन्हें किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. भी लोग इस घटना में दोषी पाए जायेंगे, उनपर कार्रवाई होगी. आचार समिति पूरे मामले की जांच कर रही है. सभी विधायक अपने इलाके के आइकॉन हैं. ऐसे में सभी आइकॉन जैसा व्यवहार करें. बता दें कि, जल्द ही मानसून सत्र शुरू होने वाला है जिसको लेकर साड़ी तैयारियां चल रही है.
Comments are closed.