सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के बेतिया जिले में जहरीली शराब से करीब 9 लोगों की मौत का मामला सामने आया है. वहीं, अब इसे लेकर बिहार की राजनीति गरमा गयी है. राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच वार-पलटवार शुरू हो गए हैं. वहीं, इस मामले में हम पार्टी ने विपक्ष के ऊपर निशाना साधा है. दरअसल, लालू यादव ने ट्वीट कर सरकार और बिहार पुलिस पर हमला किया था. जिसको लेकर अब हम पार्टी के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने पलटवार कर दिया है. उन्होंने विपक्ष को खूब सुनाया.
उन्होंने कहा कि, हमारी सरकारी ना किसी को बचाती है और ना ही किसी को फंसाती है. अगर जहरीली शराब का मामला सामने आ रहा है तो निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी. लेकिन, इससे पहले पूरी जांच तो सामने आ आने दीजिए. साथ ही उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू यादव पर तंज कसते हुए कहा कि, आनन-फानन में विपक्ष का क्या आरोप लगाना काम है. और तो और ऐसी बात राजद के नेता कह रहे हैं जिनके शासनकाल में क्या-क्या नहीं हुआ. कितने नरसंहार हुए, कितनी जहरीली शराबकांड हुई, यह पूरी दुनिया जानती है.
साथ ही कहा कि, तभी तो कोर्ट ने टिप्पणी की थी कि बिहार में लालू प्रसाद और राबड़ी देवी का जो राज था वह जंगलराज था और आज बिहारी सम्मान के साथ जी रहा है. साथ ही उन्होंने विपक्ष से इस तरह की टिप्पणी करने को लेकर माफ़ी मांगने की बात भी कही. बता दें कि, लालू यादव ने ट्वीट के जरिये हमला करते हुए लिखा था कि, “बिहार में सुशासनी शराबबंदी से प्रतिवर्ष हज़ारों लोग ज़हरीली शराब से मर जाते है। शराबबंदी के कारण सत्ताधारी लोग बिहार में 20000 करोड़ की समानांतर अवैध इकॉनमी चला रहे है। शराबबंदी के नाम पर लाखों दलित और गरीब जेलों में बंद है। पुलिस भ्रष्ट और अत्याचारी बन चुकी है।”
Comments are closed.