सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं. पटना जिले के मोकामा थाना क्षेत्र में एक रेलवे इंजिनियर की अपराधियों ने गोली मरकर हत्या कर दी.खबर के अनुसार काल साइडिंग मोहल्ला के निकट बदमाशों ने रेलवे इंजीनियर को गोली मार दी. उन्हें गंभीर स्थिति में मोकामा स्थित एक निजी नर्सिंग होम में ले जाया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. मोकामा के अउंटा हाल्ट के पास गुरुवार की रात बेखौफ अपराधियों ने रेल इंजीनियर की बाइक को ओवरटेककर रोक लिया. लूटपाट का विरोध करने पर रेल इंजीनियर के सीने में गोली मारकर जख्मी कर दिया. उन्हें गंभीर हालत में पास के निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
मृतक इंजीनियर की पहचान नगर परिषद के वार्ड 15 निवासी सेवानिवृत्त गया सिंह के 50 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार के रूप में की गई. वह पूर्व मध्य रेल समस्तीपुर रेल मंडल कार्यालय में कनीय अभियंता (जेई) के पद पर कार्यरत थे. वारदात स्थल पर पहुंची पुलिस एक खोखा बरामद किया है. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर अपराधियों की पहचान में जुटी है. खबर के अनुसार इंजीनियर अपनी बाइक से घर वापस जा रहे थे. रात करीब आठ बजे वह सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र मोकामा घाट के निकट अउंटा घाट पहुंचे थे कि बाइक सवार कुछ अपराधियों उनकी बाइक को ओवरटेक कर रोक लिया. संभावना जताई जा रही है कि अपराधी लूटपाट की नीयत से उनकी बाइक के सामने आ गए. जब उन्होंने विरोध किया तो गोली मार दी गई.सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे उनके परिजनों ने उन्हें जख्मी हालत में पास के निजी अस्पताल में पहुंचाया .लेकिन उपचार शुरू होने के कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गई.
जांच पड़ताल में जुटी पुलिस को सूत्रों के हवाले से जिस इलाके में घटना हुई, वहां पूर्व में भी आपराधिक छवि के लोगों को घूमते देखा गया था. अपराधी घटनास्थल से कुछ दूर पहले से ही उनका पीछा कर रहे थे. जहां घटना हुई, वह इलाका सुनसान है. यहां पहले भी कई बार लूटपाट की वारदातें हो चुकी हैं. पुलिस की मानें तो अगर लूटपाट की नीयत से गोली मारी गई होती तो अपराधी गले की चेन, पर्स और बाइक को क्यों नहीं साथ ले गए, इस बिन्दु पर भी जांच हो रही है. हालांकि, पुलिस हत्या के पीछे दूसरे पहलुओं पर भी जांच में जुट गई. इंजीनियर की किसी से दुश्मनी, पूर्व में विवाद या अन्य कारणों को भी पुलिस तलाश रही है.
Comments are closed.