उत्पाद विभाग का शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान जारी, लगातार हो रही छापेमारी
शराब बरामद लेकिन तस्कर फ़रार, जांच जारी
सिटी पोस्ट लाइव : जिलाधिकारी के निर्देशानुसार ज़िले के विभिन्न स्थानों पर गुप्त सूचना के आधार पर शराब माफयाओं के ठिकानों पर लगातार छापेमारी चल रही है. कुछ शराब भी बरामद हुआ है, लेकिन शराब तस्कर पुलिस गिरफ़्त से अब भी दूर है. ताज़ा मामला दो अलग अलग थाना क्षेत्रों का है.
जहां उत्पाद विभाग की टीम और दीपनगर थाने की पुलिस ने साठोपुर, चकदिलावर में शराब माफियाओं के विरुद्ध चलाया छापेमारी अभियान, जहां से 80 लीटर चुलाई शराब बरामद किया गया है. वहीं, इस मामले में 9 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की करवाई की जा रही है.
दूसरी तरफ़ उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर नालंदा थाना के मुजफ्फरपुर इलाके में छापेमारी की. जहां से 147 बोतल विदेशी शराब को बरामद किया. लेकिन एक भी तस्कर की गिरफ्तारी नहीं हुई है. जिसके गिरफ्तारी के लिए तलाशी ली जा रही है और जहां से शराब बरामद किया गया है, उसे सील करने की प्रक्रिया चल रहा है.
आपको बता दें कि पंचायत चुनाव को लेकर ज़िले में बड़े पैमाने पर शराब के खेप लाने की कोशिश की जा रही है, लेक़िन पुलिस की सक्रियता से शराब माफिया लाने में असफ़ल हो रहे हैं. उनपर नकेल कसने तैयारी की जा रही है.
नालंदा से मो. महमूद आलम की रिपोर्ट
Comments are closed.