City Post Live
NEWS 24x7

राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव की तैयारी कर ली है पूरी, जल्द ही घोषित होगी तारीख

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में जल्द ही पंचायत चुनाव होने वाले हैं. वहीं, इसे लेकर जल्द ही बिगुल बज जायेगा. इसकी तैयारियां भी राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा खूब जोरों से की जा रही है. खबर की माने तो, अगले महीने तक चुनाव को लेकर घोषणा भी कर दी जाएगी. वहीं, इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने जिलास्तर पर कर्मियों की लिस्ट बनाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. खबर की माने तो, अनुमान लगाया गया है कि, बिहार के हर जिले में औसतन 20 से 35 हजार कर्मियों को चुनाव ड्यूटी में लगाया जाएगा.

साथ ही माना यह भी जा रहा है कि राज्य के नियमित कर्मियों के साथ-साथ संविदा पर काम करने वाले कर्मियों को भी चुनावी ड्यूटी में लगाया जा सकता है. इसके साथ ही हर जिले में कोषांग चुनावी ड्यूटी करने वाले कर्मियों की लिस्ट भी तैयार करने में जुटा हुआ है. इसके साथ ही चुनाव को लेकर अधिकारियों को कई आदेश भी दिए गए हैं. जिलास्तर पर सभी तरह की तैयारियां पूर्ण होने के बाद ही चुनाव की तारीख भी घोषित कर दी जाएगी.

बता दें कि, राज्य निर्वाचन आयोग लगातार पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं. इसको लेकर वे अपने अधिकारियों लगातार दिशा-निर्देश भी दे रहे हैं. इससे पहले उन्होंने कोरोना गाइडलाइन्स को लेकर भी आदेश जारी किया था. जारी किये गए आदेश के मुताबिक, सभी मतदाता हैंड ग्लव्स के माध्यम से ईवीएम का बटन दबाएंगे. प्रशिक्षण से लेकर नामांकन और मतदान से लेकर मतगणना और यहां तक कि आवागमन के दौरान भी सामाजिक दूरी बनायी रखी जाएगी. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सभी जिलों के निर्वाचन पदाधिकारियों को कोविड-19 से बचाव के लिए कुल 17 मानकों के आधार पर तैयारी करने का दिशा-निर्देश जारी किया गया था.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.