City Post Live
NEWS 24x7

पटना के 75 वार्डों में आज से विशेष अभियान, जानें टीकाकरण की प्रक्रिया

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना की तीसरी लहर से लोगों को बचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन (Patna Corona Vaccination Drive) करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है.पटना नगर निगम के 75 वार्डों में आज यानी गुरुवार से विशेष टीकाकरण अभियान चलाने का फैसला पटना डीएम जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने लिया है. राजधानी के सभी 75 वार्डों में एक-एक टीम आज से घूम-घूमकर टीकाकरण करेगी. 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को वैक्सीनेट करेगी. इस अभियान को लेकर नगर निगम के अधिकारियों और वार्ड पार्षदों के साथ जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक की. 25 जुलाई तक सभी 75 वार्डों में एक एक व्यक्ति को टीका लगा देने का टारगेट तय किया गया.

सभी वार्ड में एक-एक टीम सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक टीकाकरण करेगी. इस टीकाकरण अभियान को लेकर सभी कार्यपालक पदाधिकारी और वार्ड पार्षदों को जहां जिम्मा दिया गया है. टीकाकरण में एएनएम, शिक्षक और डाटा ऑपरेटर की ड्यूटी लगाई गई है. राज्य स्वास्थ्य समिति ने पटना जिले को अलग से 95 हजार डोज को-वैक्सीन उपलब्ध कराई है. . बिहार में बुधवार को 99776 लोगों को कोरोना का टीका लगा है .राज्य के सात जिलों में बेगूसराय, समस्तीपुर, अरवल, मुंगेर, किशनगंज, लखीसराय और शेखपुरा जिले में किसी को टीका नहीं लगा जबकि 15 अन्य जिलों में भी एक हजार से कम लोगों को टीका लगा.

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार अगले दो दिनों में बिहार को लगभग 5 लाख डोज वैक्सीन मिलनी है . इसके बाद ही टीकाकरण की गति तेज होगी. स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को कोविड टीकाकरण अब उनके द्वार अभियान की शुरुआत हुई. इसके तहत बुद्धा कॉलोनी में 94 वर्षीय लक्ष्मी देवी को को-वैक्सीन की पहली डोज दी गई. इस अभियान की शुरुआत रविवार को ही हुई थी, लेकिन वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने के कारण लोगों को उनके घर पर टीकाकरण की सुविधा नहीं मिल पा रही थी.

आंकड़ों पर गौर करें तो सुपौल में 35, जहानाबाद में 80, खगड़िया में 90,जमुई में 176, मधेपुरा में 199, बक्सर में 211, शिवहर में 211, कटिहार में 342, रोहतास में 360, भोजपुर में 397 और गोपालगंज में 414 लोगों को ही टीका लगाया गया है. पटना में सबसे ज्यादा 43 हजार से अधिक लोगों को टीका लगा है. राजधानी के पाटलिपुत्रा अशोका और पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स जहां 24 घन्टे कोरोना का वैक्सीन दिया जा रहा है और बड़ी संख्या में लोग आसानी से वैक्सीन ले रहे हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.