City Post Live
NEWS 24x7

लालू-राबडी अगरबत्ती का इंग्लैंड -सिंगापुर में शोरूम खोलेंगे तेजप्रताप यादव.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : अब RJD सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे अब अपना कारोबार को दुसरे देशों तक फैलाने की तैयारी में हैं. तेजप्रताप यादव ने लालू राबड़ी के नाम से अगरबत्ती (LR Agarbatti) बनाने का काम शुरू किया है.अब इस लालू-राबडी अगरबत्ती का शोरूम भारत के अलावा दुसरे देशों में भी खोलेगें. LR अगरबत्ती शोरूम को इंग्लैंड और सिंगापुर में खोलने का ऑफर तेजप्रताप को मिला है. सूत्रों के मुताबिक, इंग्लैंड और सिंगापुर से कई बिजनेसमैन ने तेजप्रताप से संपर्क साधा है. तेजप्रताप ने शोरूम खोलने की सहमति दे दी है, यानी कुछ महीनों में LR अगरबत्ती शोरूम सिंगापुर और इंग्लैंड में भी होंगे..

लालू-राबड़ी के नाम पर LR अगरबत्ती बिजनेस तेजप्रताप ने हाल में ही शुरू किया है. अगरबत्ती बनाने की मशीनें दानापुर में उस जगह लगाई गई हैं, जहां पहले लालू प्रसाद यादव का बड़ा खटाल हुआ करता था. वहां सैकड़ों गायें पाली जाती थीं और दूध बाजार में बिकता था. लालू मुख्यमंत्री रहते हुए भी खटाल आते जाते रहे और गायों का खासा ख्याल रखते हैं. इसी खटाल में तेजप्रताप ने अगरबत्ती का मुख्य केंद्र बनाया है.तेजप्रताप यादव ने अगरबत्ती की कई वेरायटी एक साथ बाज़ार में उतारी है. दानापुर में खोले गए एक्‍सक्‍लुसिव शोरूम में 100 से लेकर 1000 रुपये तक का पैकेट उपलब्ध है. अगरबत्ती में चंदन, चमेली, गुलाब सहित कई वेरायटी है जो लोगो को खासी आकर्षित कर रही हैं.

तेजप्रताप की इस फैक्ट्री में तैयार अगरबत्ती उन फूलों से बनाई जा रही है जो फूल मंदिरों में चढ़ाए जाने के बाद फेंक दिए जाते हैं. पटना के तमाम मंदिरों से इन फूलों को उठाकर जमा किया जाता है और उनसे अगरबत्ती तैयार की जाती है.गौरतलब है कि तेजप्रताप यादव धार्मिक मिजाज के हैं.अक्सर वो मथुरा-वृदावन का चक्कर लगाते रहते हैं.अब उन्होंने धर्म से जुदा कारोबार भी शुरू कर दिया है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.