कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए सरकार ने कसी कमर, की यह व्यवस्था

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप काफी कम हो गया है. लेकिन, अभी भी इसका खतरा पूरी तरह से टला नहीं है. साथ ही कोरोना की तीसरी लहर की भी लगातार चर्चाएं चल रही है. कोरोना की दूसरी लहर के कारण पूरे देश में तबाही मच गयी थी. काफी ज्यादा संख्या में लोगों ने अपनी जान गंवाई. वहीं, अब कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए सरकार ने अपनी कमर कस ली है. दरअसल, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने इसे लेकर पूरी व्यवस्था कर ली है.

कोरोना से जुड़ी व्यवस्थाओं को लेकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि, अगले 10 दिनों में कोरोना के इलाज से संबंधित सभी उपकरणों को अस्पतालों में पहुंचा दिया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के हिसाब से जरूरतों की सूची और सामान जिलों को भेजना शुरू कर दिया है. इसके साथ ही कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर सरकार की तैयारी फिलहाल जारी है.

वहीं, इस बार सरकार ने तय किया है कि सभी मेडिकल कॉलेजों से लेकर एपीएचसी तक संसाधन उपलब्ध कराया जाएगा, जिसके अंतर्गत बिहार में 119 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे. बता दें कि, कोरोना संक्रमण के कारण बिहार में भी कई लोगों की जान गयी है. वहीँ, कोरोना काल के दौरान सरकार की स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर विपक्ष भी लगातार सरकार पर हमलावर रही. वहीं, अब तीसरी लहर की भी खूब चर्चाएं हो रही हैं और इस लहर में बच्चों के ज्यादा खतरा होने की भी बात सामने आई है. वहीं, इस बार सरकार ने व्यवस्थाओं को लेकर अपनी कमर कस ली है.

Share This Article