City Post Live
NEWS 24x7

पूर्वी चम्पारण में टूटा सोमवती नदी का बांध, कल्याणपुर प्रखंड के कई गांवों में घुसा पानी

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : लगातार बारिश की वजह से और नेपाल से पानी छोड़े जाने के कारण पूर्वी चंपारण जिले की छोटी-छोटी नदियों में भी उफान आ गया है. कल्याणपुर प्रखंड से होकर गुजरने वाली गंडक नदी की सहायक नदी सोमवती का बांध (Somvati River Dam) पानी के अत्यधिक दबाव से टूट गया है. प्रखंड के रघुनाथपुर पंचायत स्थित कोन्हिया गांव से समीप सोमवती नदी का बांध करीब 20 फीट में टूटा है, नदी का पानी तेजी से बस्ती की ओर बढ़ रहा है.स्थानीय ग्रामीण अपने स्तर से क्षतिग्रस्त बांध का मरम्मत करने में जुटे हैं.

सोमवती का बांध टूटने से रघुनाथपुर पंचायत के कोन्हिया, हरिहरपुर, सुबैया और खोड़ा समेत कई गांव में नदी का पानी फैलने लगा है. ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने अपने स्तर से टूटे हुए नदी के बांध का मरम्मती का कार्य शुरू कर दिया है . अधिकारियों की टीम प्रभावित गांव वालों की सुधि लेने घंटों बाद पहुंची. भारी बारिश की वजह से बूढ़ी गंडक समेत कई नदियों में उफान है और कई इलाकों में रखरखाव के अभाव में बांधों के टूटने का सिलसिला जारी है.

मुखिया पूनम देवी ने एक वर्ष पूर्व ही अंचलाधिकारी समेत जिला स्तरीय वरीय अधिकारियों को कोन्हिया गांव के समीप सोमवती नदी के बांध के जर्जर होने की सूचना दे दी थी. बांध की मरम्मत कराने की मांग भी की थी. लेकिन, अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया. मुखिया ने खुद के निजी खर्च पर बांध का मरम्मत कराया था. बावजूद इसके पदाधिकारियों के उदासीन रवैया के कारण सोमवती नदी के बांध का सुदृढ़ीकरण ठीक ढ़ंग से नहीं हो सका. सोमवती नदी के पानी के दबाव से बांध टूट गया.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.