City Post Live
NEWS 24x7

दो साइबर अपराधी महंगे उपकरण एवं ठगी में इस्तेमाल चीज़ों के साथ गिरफ्तार

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : ज़िला पुलिस को एक बार फ़िर बड़ी सफ़लता हाथ लगी है. जहां दो सायबर ठगों को महंगी बाइक, छः महंगी एंड्रॉइड फ़ोन, एटीएम, दो सिमकार्ड ठगी में इस्तेमाल अन्य कागज़ातों के साथ गिरफ्तार किया है. जिसकी निशानदेही पर अन्य लोगों की तलाश में छापेमारी की जा रही है.

सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नॉमानी ने बताया कि ज़िला पुलिस अधीक्षक के आदेश पर टीम गठित कर साइबर अपराधियों के ख़िलाफ़ करवाई की गई. दीपनगर थाना में 226/21 एक मामला दर्ज हुआ था. उसी के अनुसंधान के क्रम में वैज्ञानिक पद्धति के ज़रिए गुप्त सूचना के आधार पर दीपनगर थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक़ के नेतृत्व में करवाई की गई थी. जिसमें गिरफ्तार युवक के घर पर छापेमारी के दौरान इस प्रकार के समान को बरामद किया गया है.

गिरफ्तार युवक प्रतियुशरंजन उर्फ़ दीपू पिता संजय प्रसाद मेघी गांव थाना दीपनगर का निवासी है. वहीं, दूसरा गिरफ्तार आरोपी आकाश कुमार उर्फ छोटू पिता महेश प्रसाद गोटिया गांव थाना अस्थावां का निवासी है. आपको बता दें कि ज़िले में साइबर क्राइम का ग्राफ़ बहुत ज़्यादा बढ़ा हुआ है, और लगातार लोग इसके शिकार हो रहे हैं.

नालंदा से मो. महमूद आलम की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.