City Post Live
NEWS 24x7

देशभर में आतंकियों पर Surgical Strike, Pakistan, बंगला देश से जुड़े तार

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : उत्तर प्रदेश की ATS द्वारा अलकायदा के 2 आतंकवादियों की गिरफ्तारी और उनके आतंकी बिस्फोट की साजिश के खुलासे के बाद पूरा देश अलर्ट मोड़ में है. लखनऊ में आंतकियों के पकड़े जाने की खबर के बाद देश भर की सुरक्षिया अलर्ट है. जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) से लेकर देश के बाकी हिस्सों में भी बड़े पैमाने पर ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस दौरान आतंकियों के तार बांग्लादेश से जुड़ते दिखाई दे रहे हैं. दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल तक भारतीय सुरक्षा एजेंसियां तेजी से जांच को आगे बढ़ा रही हैं.

ATS ने आतंक के बड़े मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है. आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थों के साथ प्रेशर कुकर बम भी मिला है. इसके बाद देश के कई राज्यों में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने आतंक पर सर्जिकल स्ट्राइक की है.कानपुर में भी बड़े पैमाने पर आतंकी नेटवर्क को खंगाला जा रहा है. लखनऊ में 2 आतंकियों के पकड़े जाने के बाद ATS की दो टीमें फौरन कानपुरके चकेरी, जाजमऊ, चमनगंज और बेगमगंज समेत कई इलाकों में छापेमारी करने पहुंची. आतंकियों से पूछताछ के दौरान कानपुर में मौजूद उनके साथियों के बारे में जो जानकारी मिली उस नेटवर्क की व्यापक पड़ताल हुई. सूत्रों के मुताबिक पुलिस और एटीएस की टीम की दबिश में चमनगंज के पेचबाग से एक संदिग्ध के पकड़े जाने की खबर मिली है.

लखनऊ कमिश्नरेट इलाके के साथ-साथ हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी, उन्नाव एवं रायबरेली के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी अलर्ट जारी किया गया है. सूत्रों के अनुसार, यूपी एटीएस ने जिस घर में छापा मारा था, उसमें 7 लोग रह रहे थे, जिसके बाद पांच लोगों के वहां से भागने की जानकारी है. इसी वजह से एटीएस ने आसपास के जिलों में अलर्ट जारी किया. एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया, ‘उमर हलमंडी नामक हैंडलर को भारत में आतंकवादी गतिविधियों को संचालित करने के लिए निर्देश दिए गए थे. उमर हलमंडी पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर क्षेत्र से आतंकी गतिविधियां चलाता है. उमर हलमंडी द्वारा भारत में आतंकियों की भर्ती करने और उन्हें रेडिक्लाइज करने का काम किया जा रहा था. उसने कुछ जिहादी प्रवृत्ति के लोगों को लखनऊ में चिन्हित और नियुक्त करके अल-कायदा के मॉड्यूल को खड़ा किया. इस नेटवर्क के मेन गुर्गों में मिन्हाज, मसीरुद्दीन व शकील का नाम सामने आया है.’

जम्मू-कश्मीर में एनआईए (NIA) ने टेरर फंडिंग मामले को लेकर की गई छापेमारी के दौरान अनंतनाग में चार जगहों पर 5 और श्रीनगर से 1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जम्मू में हथियार, विस्फोटक तस्करी की एख कोशिश नाकाम की गई. इस दौरान ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से एक पिस्टल और कुछ ग्रेनेड बरामद हुए हैं. वहीं पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश के तीन संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार हुए हैं. स्पेशल टास्क फोर्स ने कार्रवाई करते हुए इन्हें किसी वारदात को अंजाम देने से पहले अपने शिकंजे में ले लिया.

एनआईए ने जहां मेरठ में तलाशी ली वहीं पंजाब के मोगा से खालिस्तानी आतंकवादी मामले से जुड़े एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. जो जबरन उगाही के एक मामले में वांटेड था. बिहार पुलिस मुख्यालय ने भी पुरे राज्य में अलर्ट जारी कर दिया है.सार्वजनिक स्थलों ,रेलवे स्टेशनों की निगरानी बढ़ा दी गई है.गौरतलब है कि हर साल 15 अगस्त को आतंकी देश को दहलाने की साजिश करते हैं.इसबार भी उनकी बड़ी तैयारी थी लेकिन उसके पहले आतंकी ATS की गिरफ्त में आ चुके हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.