सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में आशीर्वाद यात्रा के तहत चिराग पासवान गुरूवार को बेगूसराय पहुंचे, जहां लोजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया । इस दौरान चिराग पासवान राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर एवं बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और श्रीकृष्ण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। आशीर्वाद यात्रा के बाद चिराग पासवान ने परिसदन में प्रेस वार्ता की । चिराग पासवान नीतीश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बिहार सरकार का गिरना तय है और बिहार में मध्यावधि चुनाव निश्चित है ।चिराग पासवान ने दावा किया कि जदयू के कई विधायक उनके संपर्क में हैं और जदयू के साथ-साथ एनडीए में जल्द ही टूट होगी और सरकार गिरना तय है।
चिराग पासवान ने कहा कि उनके चाचा और भाई ने उन्हें धोखा दिया है तो अभी उनकी हैसियत नहीं है कि वे किसी दूसरे पर घोखा देने की बात कह सकें। हालांकि मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए आगे की रणनीति के संबंध में चिराग पासवान ने सभी संभावनाओं को खुला छोड़ते हुए कहा है कि अभी पार्टी के द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया गया है लेकिन चुनाव नजदीक आने के बाद जो परिस्थितियां बनेंगी उसमें किसी के साथ भी गठबंधन हो सकता है । चिराग पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी चुनाव की तैयारी कर रहे हैं वह हमेशा से पलटी मारने वाले नेता रहे हैं वह कभी भी पलटी मार सकते हैं। वे 2024 चुनाव की रणनीति बना रहे हैं और विपक्ष के नेता बनने का भी मनसूबा उन्होंने पाल रखा है ।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.