दहेज लोभियों ने नवविवाहिता गर्भवती बहू के साथ की मारपीट, पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाला

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: दहेज एक ऐसी कुप्रथा है जो सदियों से चली आ रही है. वहीं, बिहार में यह प्रथा अब तक जारी है. इस प्रथा के कारण कई बहुएं ससुराल वालों के तरफ से प्रताड़ित भी की गयी है. बिहार में आज कल दहेज से जुड़े काफी मामले सामने आ रहे हैं, इसी क्रम में खबर दरभंगा जिले से सामने आई है जहां दहेज के लोभी ससुराल वालों ने गर्भवती नवविवाहिता बहू के साथ मारपीट की. उसके पति ने फोन पर ही उसे तीन तलाक दिया और फिर उसे घर से निकाल दिया गया.

यह घटना जिले के थाना क्षेत्र के बसौली गांव की है. इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पाली गांव निवासी मो. अख्तर ने 18 अगस्त 2020 को अपनी बेटी जहांनूर की शादी बसौली के मो. मिठू के पुत्र मो. फूलहसन से की थी. इस दौरान दहेज के रूप में मो. अख्तर ने गांव की दो कट्ठा जमीन बेचकर करीब 2 लाख रुपये दिए थे. साथ ही अपनी बेटी जहांनूर को पांच तोला सोना, आधा किलो चांदी के गहने के साथ टीवी, फ्रिज, पलंग, सोफा सेट भी दिया गया था.

इसके बावजूद जहांनूर के ससुराल वालों ने उससे मोटरसाइकिल की मांग की. जिसके बाद जहांनूर का कहना था कि उसके पिता मोटरसाइकिल देने में असमर्थ हैं. वहीं, एक दिन जब जहांनूर के पति और ससुर घर में नहीं थे. तब उसकी सास ने उसे प्रताड़ित किया. इसके साथ ही उसके साथ मारपीट भी भी. लेकिन, जहांनूर लोक लाज के कारण सब कुछ सहती गयी. इसके बाद उसके पति ने उसे फोन पर गाली-गलौज कर तीन तलाक दिया और फिर उसे घर से निकाल दिया. जिसके बाद इस संबंध में पीड़िता ने घनश्यामपुर थाने में आवेदन दिया है.

Share This Article