सिटीपोस्टलाईव: सुपौल जिले के निर्मली नगर पंचायत के चेयरमेन दुलारी देवी के पुत्र बैद्यनाथ कामत पर निर्मली के ही एक व्यापारी ने गंभीर आरोप लगाया है। जानकारी के मुताबिक़ चेयरमैन का पुत्र दबंगई पूर्वक न केवल व्यापारी की गाड़ी को ओवरटेक कर जगह-जगह गाड़ी चालक के साथ मारपीट करता है, बल्कि पुलिस-प्रशासन को गलत सूचना देकर व्यापारी की गाड़ी को पुलिस द्वारा भी बार-बार पकड़वा दिया जाता है। जबकि जांच के बाद पुलिस-प्रशासन के द्वारा गाड़ी पर लदे समान पूर्णतः कागजात के साथ सही पाये जाते हैं। व्यापारी ने आरोप लगाया है कि चेयरमेन पद का दुरुपयोग कर उसके पुत्र ने व्यापार बंद करने की भी लगातार धमकी दी जा रही है जिस से व्यापारी को मानसिक और आर्थिक क्षति हो रही है। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है|
Comments are closed.